Skip to main content

Posts

Showing posts from May 8, 2022

आशा ट्रस्ट ने दर्जनों गाँव में 1500 महिलाओं को बाँटा सेनेटरी पैड

महिलाओं के बीच सैनेटरी पैड बाँटकर किया जागरूक  जब माँ बनने पर गर्व है, फिर माहवारी पर क्यों शर्म है।  मिर्जामुराद : आशा ट्रस्ट व लोक समिति के माध्यम से मासिक धर्म के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री संसदीय क्षेत्र के आराजी लाईन व सेवापुरी ब्लाक के नागेपुर, बेनीपुर,हरसोस, राने,बसुहन,कल्लीपुर, गनेशपुर, मनकईया, करधना,लालपुर,हरसोस,टोडरपुर,असवारी आदि गाँव में 1500 महिलाओं एवं लड़कियों को नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किया गया. इस दौरान महिलाओं को पर्चा बाँटकर मासिक धर्म के बारे में जानकारी दी गयी. स्वयं सहायता समूह की संयोजिका अनीता पटेल ने बताया कि “मासिक धर्म को लेकर लोगों में शर्म, गरीबी और मासिक धर्म के दौरान भेदभाव करने वाली सोच की वजह से महिलाओं और बालिकाओं के शरीर तथा मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है.”किशोरी संगठन की संयोजिका सोनी ने कहा कि हर लड़कियों और महिलाओं को सुरक्षित और गरीबों के साथ मासिक धर्म का प्रबंधन करने में मदद करना चाहिए. लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि गरीब घरों की लड़कियों में अपने मा...

सड़क हादसे में बाल बाल बचे यात्री

 मिर्जामुराद। स्थानीय थाना क्षेत्र के खजूरी स्थित आर यस वर्ल्ड स्कूल के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे के करीब प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रही कार ट्रक से जा टकराई प्राप्त जानकारी के अनुसार सुशील पुत्र शिवबरन निवासी सेवाग्राम खजुराहो मध्यप्रदेश, अपने पत्नी मनोरमा देवी और बच्ची के साथ साथ प्रतापगढ़ जिले के जठवारा कोतवाली निवासी साले रजत सिंह व सासू मां सुशीला देवी के साथ कार में सवार हो प्रतापगढ़ से वाराणसी मे स्थित बाबा विश्वनाथ के दर्शन हेतु जा रहे थे साधु कुटिया ओवर ब्रिज उतरने के समय लेन परिवर्तन व ओवरटेकिंग के कारण कार पीछे से आती ट्रक से जा टकराई हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई कार में सवार यात्रियों बाल बाल बचे घटना की सूचना पाकर खजूरी चौकी इंचार्ज अभिषेक कुमार राय मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले दुर्घटनाग्रस्त कार को क्रेन के माध्यम से हटवा कर आवागमन सुचारू रूप से पुनः चालू कराया।

धड़ल्ले से चल रहा हरे पेड़ कटाई का व्यापार,पर्यावरण के साथ हो रहा खिलवाड़

  मिर्जामुराद । स्थानीय थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार के दिन करधना गांव में सुबह-सुबह दो से तीन बड़े नीम के हारे पेड़ काट दिया गया। वन विभाग व पुलिस के सह पर थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हरे पेड़ों की कटाई की जा रही है। इसके बाद भी विभाग वन व पुलिस वन माफियाओं पर शिकंजा नहीं कस पा रहा है। प्रशासन भी इस तरफ अनदेखी कर रहा है। हर वर्ष शासन हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पौधरोपण अभियान चलाता है। इस पर शासन द्वारा करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं जबकि उसकी सुरक्षा को लेकर संबंधित विभाग ही लापरवाही बरतते हैं। इस समय थाना क्षेत्र में फलदार पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है। इसके अलावा किसान भी खेतों की मेढ़ पर लगे हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। किसान बिना अनुमति के फलदार पेड़ों को काटकर ठेकेदारों को बेच देते हैं। इससे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। ~ब्यूरो वाराणसी

आदर्श गाँव नागेपुर में किशोरी समर कैम्प प्रारम्भ

लड़कियों के स्वावलम्बन, आत्मसुरक्षा व अधिकार पर एक महीने चलेगा विभिन्न कोर्स मिर्जामुराद । आशा ट्रस्ट व लोक समिति के तत्वाधान में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में मंगलवार को किशोरी लड़कियों व महिलाओं को स्वावलम्बी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए समर कैम्प का शुभारम्भ किया गया। समर कैम्प कार्यशाला का उद्घाटन यूनियन बैंक नागेपुर के शाखा प्रबंधक संतोष कुमार, आराजी लाईन प्रधान संघ अध्यक्ष मुकेश कुमार और लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने दीप प्रज्वल्लन करके के किया।  समर कैम्प लोक समिति आश्रम नागेपुर में प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दो बजे तक चलेगा। जिसमें लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये स्वरोजगार के विभिन्न कोर्स कराये जायेंगे।  यूनियन बैंक नागेपुर के शाखा प्रबंधक संतोष कुमार कहा कि समाज व देश को आगे बढ़ाने के लिए लड़कियों को लड़कों की तरह ही शिक्षित व सशक्त होकर आगे बढ़ना होगा। इसके लिए अभिभावकों को भी अपनी लड़कियों व लड़कों की परवरिश में कोई भेदभाव ना करते हुए लड़कियों को भी व्यक्तित्व विकास के पूरे अवसर उपलब्ध कराकर उनकी हौसला अफजाई करनी चाहिए। आराजी लाईन प्रधान...

सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

  मिर्जामुराद । स्थानीय थाना क्षेत्र के खजूरी चौकी अंतर्गत रखौना स्थित रिंग रोड के समीप  राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर सोमवार की सुबह नई ऑटो को पीछे से अज्ञात ट्रक द्वारा टक्कर मारने  से ऑटो दुर्घटना का शिकार हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार  चालक विक्रम सिंह(42) पुत्र मैकू लाल निवासी ग्राम गुजैनी थाना बर्रा जनपद  कानपुर नगर,  कानपुर से  नई (जे एस ए ) पैसेंजर ऑटो  लेकर   वाराणसी एजेंसी में पहुंचाने  के लिए रवाना हुआ था रखैना के समीप पहुंचते ही पीछे से  अज्ञात ट्रक द्वारा टक्कर मारने के कारण नई ऑटो दुर्घटना का शिकार हो गई जिसमे  चालक की दुखद  मौत हो गई।  मृतक के एक पुत्री और एक पुत्र है घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया। ~ब्यूरो वाराणसी

लोकप्रिय नेता ना विधायक ना एमएलसी फिर भी योगी सरकार में मंत्री दयाशंकर मिश्र - दयालु गुरु '

बनारस की जनता के लोकप्रिय नेता व वर्तमान मंत्री दयालु गुरु ने अपने साथियों के साथ क्षेत्र के कार्यकर्ताओ व अपने सहयोगी से मुलाकात की,बीते शुक्रवार सुबह कछवां रोड में मंत्री दयालु गुरु (दयाशंकर मिश्र) जब अपने लोगो से मिलने आए तो लोगो ने उनका जमकर हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया व भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रहलाद पाठक, डा. शिवकुमार पाठक,राजेंद्र सोनकर(पूर्व ब्लाक प्रमुख मझवा)युवा नेता भावेश पाठक,दिवाकर पाठक,प्रवीण पाठक,अर्पित दुबे,शिवम पांडेय,लालू उपाध्याय,बिपुल मिश्र,बिपुल शुक्ला,करन पाठक,अंकित शर्मा,आनंद उपाध्याय,आशुतोष पाठक के साथ क्षेत्र के अन्य लोग मौजूद रहे। ~पत्रकार अरविंद उपाध्याय

Followers