Skip to main content

Posts

Showing posts from September 25, 2022

मधुमक्खी के हमले से घायल बृद्ध महिला की मौत–

मिर्जामुराद --  स्थानीय क्षेत्र के बेनीपुर गांव में शुक्रवार की शाम दो दिन पूर्व मधुमक्खी के हमले से घायल एक 70 वर्षीया बृद्ध महिला की मौत हो गई। बेनीपुर (मिर्जामुराद) गांव निवासिनी प्रेमा देवी (70) पत्नी स्व. मन्नू राजभर दो दिन पूर्व गांव के एक बगीचे में बकरी चरा रही थी कि  वहां बंदरों ने मधुमक्खियों के छत्ते को पेड़ हिलाकर छेड़ दिया, जिससे मधु मक्खियों ने बाग मे बकरी चारा रही महिला पर पर हमला बोल दिया।  महिला वृद्ध होने के कारण वहां से भाग न सकी । उन्हें हजारों की तादाद में मक्खियों ने लिपटकर काटना शुरू कर दिया। पूरे शरीर पर मक्खियों के काटने से वृद्ध महिला गंभीर रूप से जख्मी  हो गई। स्थानीय लोगो द्वारा गांव के एक निजि हॉस्पिटल में भर्ती कर इलाज करवाया गया । लेकिन शुक्रवार की शाम मौत हो गई।

दुर्गा पंडाल स्थित जलाशय में नौका विहार बना आकर्षण का केंद्र : DNN Group - 'कुछ स्पेशल'

मिर्ज़ामुराद। क्षेत्र के बंगला चट्टी स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर दुर्गा पूजा का आयोजन पिछले 5 वर्षों से लगातार होता चला आ रहा है। इस क्रम मे इस बार भी दुर्गा पूजन उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। पंडाल परिसर स्थित जलाशय में नौका लाए जाने से स्थानीय लोगों के मन में हर्ष व्याप्त है । इस जलाशय मे नौका आकर्षण का महत्वपूर्ण केंद्र रहता है। दर्शनार्थी दर्शन करने के साथ-साथ नौका विहार का लुफ्त उठाते हैं। वहीं दूसरी तरफ पंडाल का कार्य पूर्ण हो गया है सप्तमी यानी रविवार के शाम को मां दुर्गा देवी के प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा, तत्पश्चात पंडाल मे सभी श्रद्धालुगण माँ के दर्शन कर मनवांछित फल व आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे।

दुर्गा पंडाल की तैयारियां अंतिम चरण पर -- पंडाल में सप्तमी को विराजमान होंगी आदिशक्ति माँ दुर्गा देवी

मिर्ज़ामुराद। क्षेत्र के बंगला चट्टी स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्ष उल्लास के साथ शारदीय नवरात्रि के सप्तमी से दुर्गा पूजन उत्सव मनाया जाएगा। शिव शक्ति युवा क्लब श्री दुर्गा पूजनोत्सव समिति द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर की जा रही है। मां भगवती दुर्गा देवी जी के पंडाल की तैयारियां लगभग अपने अंतिम चरण मे हैं। पंडाल के आसपास की साफ सफाई भी पूर्ण हो गई है। पास के सरोवर का भी सुंदरीकरण हो गया है।  पंडाल परिसर मे विद्युत का काम तेजी से हो रहा है अंततः पंडाल रंग बिरंगे विद्युत झालरों से सुशोभित होगा। सप्तमी के दिन भगवती महामाया के प्रतिमा का अनावरण पंडाल मे किया जाएगा। पंडाल में दर्शन हेतु आए महिला श्रद्धालु व पुरुष श्रद्धालु अलग-अलग कतारबद्ध हो दर्शन करेंगे। शिव शक्ति युवा क्लब श्री दुर्गा पूजनोत्सव समिति के व्यवस्थापक संतोष त्रिपाठी "पप्पू"ने बताया कि देवी जी के पंडाल की तैयारियां शनिवार तक पूर्ण हो जाएंगी। सप्तमी के दिन माता की मूर्ति स्थापित की जाएगी, और उसी दिन से श्रद्धालु दर्शन लाभ ले सकेंगे। सप्तमी अ

कृषि विज्ञान केंद्र मना रहा पोषण माह एवं स्वच्छता पखवारा : Dainik Darpan, Varanasi

मिर्ज़ामुराद। क्षेत्र के कल्लीपुर स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह एवं स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गंत केंद्र पर किसानों व कृषक महिलाओ को अच्छे आहार और पौष्टिक तत्वों की जानकारी दी जा रही है। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष डॉ नरेंद्र रघुवंशी ने बताया की जनपद वाराणसी में पोषण के प्रति जागरुकता हेतु कृषि विज्ञान केंद्र, वाराणसी द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम, गोष्ठी के आयोजन के साथ साथ पोषण वाटिका में लगाये जाने वाले सब्ज़ियों के कीट का भी वितरण किया जा रहा है। डॉक्टर सिंह ने बताया कि केंद्र किसानो में स्वच्छता के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में स्वच्छता पखवारा का आयोजन कर आमजनमानस को जागरूक किया जा रहा। पोषण माह कार्यक्रम की समन्यवयक डॉक्टर प्रतीक्षा सिंह ने पोषण थाली की महत्ता को व्यापक स्तर पर प्रचारित प्रसारित करने की बात कही। केंद्र के स्वच्छता पखवारा के समन्वयक डॉक्टर राहुल सिंह ने बताया कि इन

भ्रष्टाचार की भेट चढ़ती इलेक्ट्रिक बस सेवा -- परिचालक द्वारा टिकट में किया जाता है भ्रष्टाचार : Special Report, Team DNN

मिर्ज़ामुराद। जनपद में उत्कृष्ट सेवा देने हेतु व स्मार्ट सिटी वाराणसी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक बस के सेवाओं का शुरुआत किया गया है। लेकिन आए दिन बस के परिचालक टिकट मे भ्रष्टाचार करते रहते हैं कोई इन पर लगाम लगाने वाला है ही नहीं। 10,20 रूपए कर के हजारों की चपत सरकारी खजाने पर रोजाना लगाते है। हालात ये है कि यदि एक जगह से दूसरी जगह का किराया 20 रुपय है तो 15 रूपए मे भी बिना टिकट दिए परिचालक यात्रा करवाते है। मंगलवार को मिर्जामुराद से बाबतपुर जाने वाली बस संख्या यूपी 65 केटी 5041 के परिचालक ने कई छोटी दूरियों के यात्रियों से पैसे तो लिया लेकिन बदले में कोई टिकट काटकर नहीं दिया। इससे यह साफ जाहिर है कि उतना पैसा जेब मे रख भ्रष्टाचार किया गया। इस विषय पर दो बातें प्रमुख रूप से सामने आती है। पहला यह तो कि निजी लाभ के लिए परिचालक टिकट नहीं देते, दूसरा कुछ यात्रीगण भी चंद पैसे बचाने के चक्कर में कम पैसे देकर बिना टिकट के यात्रा करना पसंद करते हैं। आंकड़ा देखा जाए तो यदि एक यात्री से परिचालक बिना टिकट दिए ₹15 वसूल ता है

मिर्ज़ामुराद मे दो के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही

मिर्ज़ामुराद। क्षेत्र के कल्लीपुर ग्राम निवासी गुड्डू नट पुत्र स्व फुन्नू नट व शैलेश पाल पुत्र राम बली पाल निवासी ग्राम अमिनी दोनों के अपारधिक इतिहास व मनबढई जिससे क्षेत्र मे आम जन मानस मे विक्षोभ उत्तपन्न होने के दृष्टिगत व अमन शांति बनाए रखने के लिए दोनों के विरुद्ध मिर्जामुराद कोतवाली में गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी। दोनों के खिलाफ पहले से ही मिर्ज़ामुराद थाने मे गोबध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामले दर्ज है।

Followers