Skip to main content

Posts

Showing posts from September 11, 2022

के •वी• के• मे अगरबत्ती निर्माण विषय पर एकदिवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

मिर्ज़ामुराद। स्थानीय क्षेत्र के कल्लीपुर ग्राम स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, एवं केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को “फूलों से अगरबत्ती निर्माण” विषय पर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी श्री सुनील ओझा के साथ ज़िला उपाध्यक्ष भाजपा, ज़िला अध्यक्ष महिला मोर्चा विनीता सिंह, सिमैप के प्रधान वैज्ञानिक आर.के. श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। कार्यक्रम के शुरुआत में स्वागत सम्बोधन करते केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र रघुवंशी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला।  कार्यक्रम में इफ़को के सहयोग से समस्त किसानो को पोषण वाटिका के बीज का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर सीमैप के तकनीकी अधिकारी मनोज यादव, प्रियंका केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर प्रतीक्षा, डॉक्टर अमिटेश डॉ

अलग पूर्वांचल राज्य की मांग कर रहे संगठन, पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा की एक बैठक तहसील परिसर रावटसगंज सोनभद्र में हुई -- दैनिक दर्पण (पूर्वांचल)

                                                       इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि जिसमें आगामी 19 सितंबर 2022 को दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय चंदौली में जागो पूर्वांचल नामक पुस्तक का विमोचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है इस पुस्तक को कवि,समाजसेवी पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के संरक्षक श्री चंद्र भूषण मिश्र कौशिक जी द्वारा लिखित है जो पिछले कई वर्षों से पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा द्वारा पृथक पूर्वांचल राज्य के आंदोलन से जुड़े हैं उन्होंने जागो पूर्वांचल पुस्तक के माध्यम से अलग पूर्वांचल राज्य की महत्ता व उपयोगिता के बारे में इस पुस्तक में विस्तार से बताया है उन्होंने अलग पूर्वांचल राज्य पर लोगों की रायशुमारी भी इसमें डाली है यह पुस्तक उन सभी लोगों के लिए दिग्दर्शिका साबित होगी जिसके मन में बड़े व छोटे राज्य के विकास की अवधारणा को लेकर उथल-पुथल मचता रहता है                                         प्रदेश अध्यक्ष विमलेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि  जागो पूर्वांचल  पुस्तक को पढ़ना चाहिए आखिर क्यों ज्यादा क्या कंहुँ  बस इतना कहूँगा सनद रहे हम पू

जूनियर हाई स्कूल का ताला तोड़ हजारों की चोरी– Bureau Report

मिर्जामुराद :   क्षेत्र के मेहंदीगंज गांव में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा जूनियर हाईस्कूल का ताला तोड़कर उसमें रखा दो सिलाई मशीन और स्कूल के जरूरी कागजात चुरा ले गए। चोरी की सूचना शुक्रवार की सुबह हुई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक बजरंगी लाल गुप्ता ने मिर्जामुराद थाने पहुंचे अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दिया।

मिर्जामुराद में छेड़खानी का मुकदमा दर्ज– Team Dainik Darpan

मिर्जामुराद :  क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक 20 वर्षीया युवती द्वारा एक युवक पर छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। युवती की तहरीर पर मिर्जामुराद पुलिस ने छेड़खानी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।  मिर्जामुराद क्षेत्र के एक गांव की एक 20 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया है कि मेहंदी गंज निवासी रविशंकर नामक युवक ने कई दिनों से हमें परेशान कर फब्तियां कसता है। विरोध करने पर मारपीट पर आमादा हो गाली गलौज देता है। युवती की तहरीर पर मिर्जामुराद पर पुलिस उक्त के खिलाफ छेड़खानी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

वाराणसी सेवापुरी के लाल गाजीपुर में किये कमाल मेजर जनरल जे एस बैंसला ने बुलाकर किये सम्मानित : Case Study by SHIVANSH Tripathi

शहीद वीर अब्दुल हमीद के जीवनी से एवं राष्टीय भावना से ओत प्रोत होकर वाराणसी के अदमापुर महनाग निवासी सुबेदार यादव जो एन सी सी धारक छात्र है ने परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की वीरता पूर्ण कहानी से प्रभावित होकर उनके पैत्रृक गाँव घामूपुर जखनियाँ गाजीपुर पहुच कर वहा स्थापित उनके शहीद स्मारक का कायाकल्प करने का बीड़ा उठाया। जहां पर शहीद वीर अब्दुल हमीद के प्रतिमा के उपर छत निर्माण बनाने की लालसा लेकर मंडलायुक्त वाराणसी से अनुमति लिया और हमीद पार्क धामूपुर में हमीद जी के मूर्ति के उपर छत बनाने का कार्य पूरा कराया। अपना पैसा लगाकर जब कम पड़े तो लोगो से सहयोग लेकर पक्का छत का निर्माण पूर्ण किये। छत बन जाने से काफी सुशोभित और सुविधाजनक एंव सम्मान बढ़ना क्षेत्र में चरचा का बिषय बना हुवाँ है इसके लिए सुबेदार यादव को मेजर जनरल जे एस बैंसला ने शहीद वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस पर मोमेंटो देकर सम्मानित किये  सुबेदार यादव को एन सी सी से ही इनके अन्दर समाज सेवा और देश सेवा का भाव उत्पन्न हुआ। सुबेदार यादव का कहना है कि मै आर्मी

गोवंश आश्रय के सामने खुले मे मिला, गोवंश का शव -- ठटरा गोवंश आश्रय मे पल रहे पशुओ की स्थिति दयनीय--कई पशु मरणासन्न कि स्थिति मे---- Special Report By Vinay Mishra

मिर्ज़ामुराद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के ब्लाक सेवापुरी अंतर्गत ग्राम सभा ठटरा के गोवंश आश्रय केंद्र की स्थिति बहुत दयनीय मिली, गोवंश आश्रय केंद्र पर पल रहे कुछ पशुओं मे उठने बैठने की शक्ति केवल भोजन/ चारा के अभाव मे क्षीण हो गई जिससे उनकी स्थिति मरणासन्न कि स्थिति हो गई है वही गोवंश आश्रय स्थल के बाहर गोवंश का शव भी खुले मे पड़ा मिला ,शव के सड़ने की दुर्गंध से आसपास का वातावरण दूषित हो गया है। अगर बात करें गोवंश के भोजन/चारों की तो गोवंश आश्रय स्थल स्थित भूसे के गोदाम में बहुत अल्प मात्रा मे भूसा दिखा तथा पशुओं को खाने पीने की समुचित व्यवस्था भी नहीं रहा चरनी/नाद इस प्रकार खाली थे कि ऐसा लग रहा था कि कई दिनों से भूसे का एक दाना भी गोवंशो को नहीं दिया गया है। उक्त केंद्र पर पल रहे कुल मवेशियों की संख्या 70 बताई गई। एक तरफ सूबे के मुखिया श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा गोवंश आश्रेय स्थल मे पल रहे पशुओ को खाने- पिने व रहने के लिए उचित व्यवस्था देने का आदेश है। इसके बावजूद भी ग्रामसभा ठटरा के गोवंश आश्रय क्रेंद्र का हाल बड़ा ही गड़बड़ है।

स्वास्थ्य जांच शिविर में मानसिक रोगियों को दी गई सलाह-- आदर्श ग्राम नागेपुर में शुगर, ब्लड प्रेशर जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

  मिर्जामुराद : प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में गंगोश्री हॉस्पिटल द्वारा मानव रक्त फाउंडेशन व आशा ट्रस्ट व लोक समिति के सहयोग से रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें 125 लोगों ने स्वास्थ्य जाँच करायी। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन पुर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने किया। स्वास्थ्य शिविर में मस्तिष्क एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप चौरसिया लोगों का शुगर जांच, ब्लड प्रेशर की जाँच कर मानसिक रोगियों को विशेष सलाह दिया।  डॉ जयप्रकाश पाल द्वारा सैकड़ों लोगों की सामान्य रोगों की स्वास्थ्य जाँच कर दवा वितरित किया गया। मानव रक्त फाउंडेशन की तरफ से सभी अतिथियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अबु हाशिम,स्वागत लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर और धन्यवाद एडवोकेट अब्दुल्ला खालिद ने किया। शिविर को सफल बनाने में लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर, डॉक्टर प्रदीप चौरसिया, अबू हासिम, ग्राम प्रधान मुकेश कुमार, राम प्रकाश मास्टर, अब्दुल्ला भाई, डॉ जयप्रकाश पाल,मनीष तिवारी,कुलदीप मिश्रा, अनीस,मनीष,

Followers