Skip to main content

Posts

Showing posts from April 24, 2022

मोबाइल छीन कर भागे बाइक सवार बदमाश

    मिर्जामुराद स्थानीय बाजार स्थित थाना गेट के सामने शुक्रवार की रात एक युवक द्वारा मोबाइल से बात करते समय बाइक सवार बदमाश झपट्टा मार एंड्राइड मोबाइल लेकर राजातालाब तरफ भाग निकले। भुक्तभोगी चिल्लाते हुए दौड़ कर थाना परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी। लेकिन इधर बाइक सवार बदमाश आंख से ओझल हो चुके थे। भुक्तभोगी ने अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ लिखित तहरीर दिया। मिर्जामुराद बाजार निवासी योगेश सेठ खाना खाने के बाद मोबाइल से बात करते हुए सड़क की तरफ जा रहे थे। कि कछवारोड की तरफ से आए बाइक सवार दो बदमाशो ने झपट्टा मार एंड्राइड मोबाइल छीन कर भाग निकले।

उपमुख्यमंत्री ने मरीज बन वाराणसी के जिला अस्पतालों में व्याप्त अव्यवस्था का किया ईलाज

वाराणसी :- उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी मे पांडेयपुर स्थित पंडित दीनदयाल राजकीय अस्पताल में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री/ स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक शनिवार को प्रातः बिना किसी सूचना के आम आदमी की तरह मुंह पर मास्क लगाए एक मरीज के तौर पर पर्ची कटाने के लिए लाइन में लगे उन्होंने पर्ची कटाई और पैसा भी दिया। इसके उपरांत जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था का इलाज करने सीधा डॉक्टरों के बीच पहुंच गए इस दौरान गंदगी और अन्य लापरवाही पर सभी को फटकार भी लगाई। उपमुख्यमंत्री ने सबसे पहले सीएमएस ऑफिस पहुंचकर ड्यूटी रजिस्टर चेक करना शुरू किया इस बात की सूचना मिलते ही पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ड्यूटी रजिस्टर चेक करने के उपरांत सीएमएस को दिशा निर्देश देते हुए वह डेंटल डॉक्टर के कमरे के पास पहुंचे वहां डेंटल विभाग के लिए आई लाखों रुपए की मशीन धूल फांक रही थी जिस पर वह काफी नाराज हुए एवं डॉक्टर को चेतावनी भी दे डाला। इसके बाद उपमुख्यमंत्री ओपीडी पहुंचे वहां डाक्टरों से बातचीत करते हुए रास्ते में मिले तीन मरीजों से बातचीत भी की। राजकीय अस्पताल के परिसर मे

अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल हुई दुर्घटना का शिकार, एक घायल !

मिर्जामुराद । स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत भोर कला गांव के समीप एक मोटरसाइकिल तेज गति के कारण अनियंत्रित हो दुर्घटना का शिकार हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल पाल (22) पुत्र स्वर्गीय संतलाल पाल निवासी ग्राम शिवरामपुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी अपने रिश्तेदार को नई बाइक से ममहर जनपद भदोही छोड़ने गया था । वापस घर आते समय भोर कला गांव के समीप नहर मार्ग पर मोटरसाइकिल तेज गति मे होने के कारण ब्रेकर पर अनियंत्रित हो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में चालक अनिल पाल बेहोश हो गया और उसे गंभीर चोटें आई घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच कर घायल युवक को उपचार हेतु एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवा दिया  बताते चले कि अभी कुछ ही दिन पहले घायल युवक की शादी हुई थी ब्यूरो वाराणसी

यह जूस का नशा है, जिसमे राहगीर बेचारा फसा है।

कछवाँरोड पुलिस बूथ के ठीक सामने आज महीनों से ब्रिज के नीचे जूस वाले फल वाले चाट वाले फुलकी वाले इतने ज्यादा भीड़ लगा देते हैं कि आने जाने वाले राहगीर अत्यंत परेशान है।      कछवाँरोड,वाराणसी।  आने जाने वाले लोगों का कहना है कि पुलिस बुथ (कस्बा चौकी) के ठीक सामने जब यह स्थिति है तो पुलिस और कहां किस की रक्षा कर सकती हैं कब एक्सीडेंट हो जाए,कब कोई किसी से टकरा जाए, जहां गाड़ी पास नहीं हो पा रही हैं, कितना भीड़ है तो पुलिस के विषय में क्या सोचा जाए। क्षेत्रवासियों व राहगीरों का कहना था की यहां आए दिन कुछ न कुछ होता रहता है,अगर पुलिस यूं ही ड्यूटी करती रही तो किसी ना किसी दिन कछवाँ रोड ब्रिज के नीचे बुथ के ठीक सामने कोई अप्रिय घटना घट सकती है कछवाँ रोड चौकी के सिपाही व यस. आई. बड़ी फुर्सत में बैठकर जूस मंगा कर अपनी टोपी टेबल पर रख कर आराम फरमाते रहते हैं। वही आटो से अपनी बच्ची का इलाज कराने लेकर आए एक व्यक्ति के आटो का अनावश्यक पुलिस ने फोटो खींचकर चालान कि दी धमकी। ओवर ब्रिज के नीचे ठेले वालों को व जुस वालो को जूस के चक्कर में कुछ

अध्यापिकाओं द्वारा बच्चो के पठन-पाठन में दिखी प्रगति

  सेवापुरी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय ठटरा प्रथम पर अध्यापिकाओं ने बच्चों को पढ़ाने में दिखाया प्रगति।वही अभिभावको ने अत्यंत सराहना की ।      कछवाँरोड, वाराणसी। अध्यापिकाओं का कहना है कि सरकार हम लोगों को अगर अन्य काम और ना सैपे तो हमारे बच्चे जिले में टॉप आएंगे और वही निरीक्षण में पहुंचे गांव के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्याम बहादुर दूबे ने हर क्लास का निरीक्षण किया जहां अध्यापिका रही मौजूद उस क्लास के बच्चे सबसे सुपर और सबसे अच्छे दिखें वही अध्यापकों में लापरवाही देखने को मिली । दूबे जी ने बच्चों से सवाल भी पूछा और पठन-पाठन के विषय में भी पुछा और अध्यापकों के विषय में भी पूछा जिसमें बच्चों ने अध्यापिकाओं की सराहना कि ।पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्याम बहादुर दुबे का कहना था कि अगर अध्यापिकाओं की तरह अध्यापक भी मेहनत करे तो प्राईमरी के बच्चे वाकई में कॉन्वेंट स्कूलों से बहुत अच्छे और सुयोग्य होंगे। दुबे जी का कहना था कि मौके पर जब हम पहुंचे तो वहां कुछ अध्यापक आपस में बैठकर  गप सप और मोबाइल चला रहे थे अगर इसी तरह अध्यापकों का रवैया रहा तो बच्चों की जिंदगी शि

किशोरियों को एनेमिया से बचने हेतु किया कार्यशाला का आयोजन

 मनरेगा मजदूर यूनियन द्वारा किशोरी युवा मंच से जुड़ी किशोरियों हेतु एनेमिया से बचने के उपाय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया।     उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी के राजातालाब में प्रशिक्षण में मुख्य रूप से किशोरियों को एनेमिया से बचने का उपाय बताया गया। प्रशिक्षक सुधा ने बताया कि किशोरियां खान पान से एनेमिया जैसी भयंकर बीमारी से अपने को बचा सकती है,उन्होंने बताया कि आज भी गांव में रहने वाली प्रत्येक तीसरी लड़की एनेमिया से पीड़ित है ।सरकार द्वारा किये जा रहे सभी उपाय नाकाफी साबित हो रहा है । लिहाजा हमलोगों को खुद ही जागरूक होकर इसके खिलाफ लड़ाई लड़ना व जितना होगा । किशोरी युवा मंच की संयोजिका नेहा जायसवाल ने कहा कि मनरेगा मजदूर यूनियन संगठन से जुड़ी किशोरियों को अभियान चलाकर एनेमिया के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है । आगे भी संगठन द्वारा जागरूकता,प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलाया जाएगा ।कार्यशाला का संचालन प्रियंका पटेल ने किया । कार्यशाला में पूजा,रीना,निशा,रेनू,ममता,शीला,प्रेमशीला,कविता,रेशमा,प्रीति,मधु,सुशीला,शालू,खुशबू,नेहा, कुसुमलता,सीता,शीला सहित सैक

कचरे में तब्दील हुए राजातालाब के ऐतिहासिक संगम तालाब की बदल रही सूरत

काशी के धार्मिक महत्ता के पंचक्रोशी पथ राजातालाब क्षेत्र में कचनार गाँव में स्थित ऐतिहासिक संगम तालाब में गंदगी-कचरा और जलकुंभी पहचान बन गई थी। राजातालाब,वाराणसी: चारों तरफ ऊंची-ऊंची घास, आसपास फैला कचरा, तालाब में आसपास के लोगों द्वारा बेख़ौफ़ खुलेआम अवजल, कचरा गिराने से तालाब दूषित और बदबूदार हो गई थी। तालाब का पानी जलकुंभी से पट गया था। सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता की पहल पर स्थानीय लोगों ने श्रमदान कर सफाई अभियान की शुरुआत किया उसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा विगत ग्यारह दिनों से दिन रात एक कर तालाब की सफाई की और अब इसकी सूरत बदल रहे है।ग्यारह दिन पहले तक गंदगी का ढेर बनी रही तालाब की अब रंगत बदल रहीं हैं। लोगों द्वारा जलकुंभी, घास, झाडिय़ां निकलवाई गई। साथ ही तालाब के घाटों का चौड़ीकरण करा कर मुरम से बिछवा कर सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। तालाब की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सजावट सामग्री से तालाब के घाटों को आकर्षक रूप से सजाने के साथ लाइटिंग पोल, घाटों पर लोगो को बैठने के लिये कुर्सी स्टूल की व्यवस्था करने के साथ उन्हें सुंदर रंगो से सजाया जाएगा जिससे स

खनन माफियाओं की नहीं गल पा रही दाल

  खनन पर सख्त दिखे थाना प्रभारी मिर्जामुराद  मिर्जामुराद । स्थानीय थाना क्षेत्र में बेनीपुर-कल्लीपुर गांव के मध्य अवैध मिट्टी के खनन का कार्य तेजी से हो रहा था। चौकी प्रभारी खजूरी ने सोमवार के दिन खनन कर मिट्टी ढोते एक ट्रैक्टर को और मंगलवार की सुबह खनन की जगह से दूसरे ट्रैक्टर को पकड़ लिया जिसकी सूचना उपरांत थाना प्रभारी मिर्जामुराद ने आदेशित कर दोनों ट्रैक्टरों को मंगलवार को तुरंत सीज करवा दिया, सेटिंग से चल रहे इस खनन कार्य   में थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि चोरी छुपे कुछ लोग खनन का कार्य कर रहे थे। हमारी पुलिस ने खजुरी चौकी क्षेत्र से दो जगहों पर मौके पर जाकर खनन में संलिप्त दो ट्रैक्टर को पकड़ है और उसे मैंने तुरंत ही सीज करवा दिया ताकि अवैध खनन बंद हो सके, साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार का खनन संबंधित कार्य बिना किसी वैध आदेश के नहीं किया जा सकता यदि कोई ऐसा करता या करवाता पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र के लोगो से अपील की है की अवैध कार्यों की सूचना जनता तुरंत पुलिस विभ

गेहूं की फसल जानबूझकर जलाने वाले आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही

मिर्जामुराद । स्थानीय थाना क्षेत्र के छतेरी गांव अंतर्गत बीते 19 अप्रैल को बचाई मिश्रा के गेहूं के खड़े फसल को जला,राख कर दिया गया। पीड़ित का कहना है कि विरोधियों ने षड्यंत्र के तहत मेरे खड़ी फसल को खेत में ही जला दिया,जिसकी सूचना पीड़ित ने उसी दिन मिर्जामुराद थाने पर तहरीर के माध्यम से दिया। परंतु हफ्ते भर बीतने के बाद भी षड्यंत्रकारियो पर कोई कार्यवाही नहीं हुई,और न ही कोई मुकदमा दर्ज पंजीकृत हुआ।जिससे की पीड़ित को उसके जले फसल का मुआवजा मिल सके,पीड़ित दर-दर न्याय की गुहार लगाता भटक रहा है। उसके कई महीनो की मेहनत व पैदा अनाज पर पानी फिर गया। पत्रकार विनोद कुमार मिश्रा

Followers