Skip to main content

Posts

Showing posts with the label कछवां रोड

वाराणसी मिर्जामुराद पुलिस दिखी सक्रिय

 कछवांरोड। वाराणसी मिर्जामुराद पुलिस ने अपने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें कई  गाड़ियों का चालान किया और कई गाड़ियों को सीज भी किया । चौकी प्रभारी जगदंबा सिंह कछवांरोड ने बताया कि हम अपने उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार चेकिंग अभियान चलाया है जिसमें कई गाड़ियों का हमने चालान किया और कई गाड़ियों को सीज किया और जो दोषी पाए गए उनके विरुद्ध हमने कार्यवाही किया जो निर्दोष थे उनको हम लोग सकुशल छोड़ते चले गए और जो भी दोषी या नियम विरुद्ध पाया गया उसके खिलाफ हमने आवश्यक कार्यवाही की। वहीं क्षेत्र वासियों का कहना था कि चौकी प्रभारी कछवांरोड जगदंबा सिंह जी ने सीसी फुटेज चौराहे पर लगवा कर सुर्खियों में आए और जनमानस के दिल में राज करने लगे और चौकी प्रभारी जी अपने अच्छे व्यक्तित्व की वजह से वह चर्चा में हमेशा व्याप्त हैं।

Followers