ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई से पहले पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने परखी न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था
वाराणसी। जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश (District Judge Ajay Krishna Vishwesh) की अदालत (court) में दोपहर दो बजे से ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) मामले में सुनवाई होगी। ऐसे में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा न्यायालय (court) की सुरक्षा (Security) के लिए पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश (Police Commissioner A Satish Ganesh) ने न्यायालय परिसर और जिला जज की कोर्ट के पास की गयी सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर मंत्रणा भी की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश और डीसीपी वरुणा आदित्य लांग्हे ने सुबह 11 बजे के बाद जिला जज न्यायालय और कचहरी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला जज के न्यायालय के पास की गयी सुरक्षा व्यवस्था को देखा और सभी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। बता दें की सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे मामले को सिविल कोर्ट से जिला जज के यहां ट्रांसफर कर दिया है, जिसके बाद से जिला जज की न्यायालय की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
Comments
Post a Comment