Skip to main content

Posts

Showing posts from May 29, 2022

आदर्श ग्राम नागेपुर में युवाओं ने निकाली पर्यावरण जागरूकता रैली

    मिर्जामुराद, वाराणसी । स्थानीय थाना क्षेत्र में विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में युवाओं ने गाँव के सार्वजनिक तालाब की सफाई कर पर्यावरण संरक्षण के लिये तालाब के किनारे किनारे पौध रोपड़ किया। लोक समिति, विश्व ज्योति जन संचार समिति व आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिये गाँव में जनजागरूकता रैली निकाली। रैली में बड़ी संख्या में युवा महिलाएं और लड़कियाँ शामिल हुई उन्होंने पेड़ लगाओ जीवन बचाओ, सांसे हो रही है कम आओ बृक्ष लगाये हम।जल ही जीवन हैं, इसकी रक्षा करे , खुले में शौच करना बन्द करो आदि नारे लगाते हुए और हाथ में तख्तियाँ लेकर चल रहे थे। सभी ने गाँव को हरा भरा रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रधानसंघ के अध्यक्ष और नागेपुर के ग्राम प्रधान मुकेश कुमार ने कहा कि गाँव में पर्यावरण संरक्षण के लिए आगामी मानसून सत्र में वे गाँव में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाएंगे। सभी युवाओं ने अपने अपने घर, गाँव के सार्वजनिक स्थान और सड़क के किनारे किनारे छायादार पौधे लगाने और बचाने का जिम्मेद

सुनहरे सपनों को उड़ान देने बाइक चलाना सीख रही है लड़कियाँ

 मिर्जामुराद । अंधकार को क्यों धिक्कारे अच्छा हो खुद दीप जलाये। हमने तो यह ठाना है, खुद का समाज बनाना है, कुछ इसी बुलन्द हौसलो के साथ सुनहरे भविष्य के सपनों को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में दर्जनों लड़कियाँ मोटर बाइक व स्कूटी चलाना सीख रही है। आशा ट्रस्ट एवं लोक समिति द्वारा आयोजित किशोरी समर कैम्प कार्यक्रम में नागेपुर और आसपास के गाँवों की दर्जनों लड़कियाँ पिछले एक सप्ताह से स्कूटी और बाइक चलाना सीख रही है। बाइक सीख रही पूजा प्रजापति का कहना है कि इस समय वह ग्रेजुएशन डिग्री की पढाई करके कम्पटीशन की तैयारी कर रही है, गाँव से आने जाने का कोई सार्वजनिक यातायात बस की सुविधा नही है, जिससे काफी दिक्कत होती है, इसलिए वह बाइक चलाकर खुद अपने पैर पर खड़ा होना चाहती हैं। इसी तरह बी एस सी की छात्रा संजू कहना है कि मै भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती है, आगे की पढ़ाई के स्कूटी सीखकर शहर जाना चाहती है।  स्वाति पटेल ने कहा कि बाजार या बाहर जाने के लिए अक्सर परिवार वालों के ऊपर निर्भर रहना पड़ता है इसलिए बाइक सीखकर आगे का रास्ता अब वह खुद तय करना

पंजाब के मशहूर गायक व युवा नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या

मशहूर गायक एवं पंजाब कांग्रेस के युवा नेता सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या की खबर अत्यंत हृदयविदारक है। दुख की इस घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएं उनके परिवारजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें संबल एवं दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने कई सवाल खड़े किए हैं। उन्हें बीस गोलियाँ मारी गई। राज्य सरकार ने कल ही उनकी सुरक्षा हटाई थी। दरअसल मामला सिर्फ़ सुरक्षा हटाने तक सीमित नहीं है। पंजाब सरकार ने जिस तरह सुरक्षा हटाने वालों के नाम सार्वजनिक किए वह ज़्यादा ख़तरनाक है। ~पत्रकार अरविंद उपाध्याय

कृषि विज्ञान केन्द्र, वाराणसी पर बीज उत्पादन तकनीक विषय पर पाँच दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ सफल समापन

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, कल्लीपुर, वाराणसी में दलहन बीज उत्पादन तकनीक विषय पर पाँच दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ. प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अश्वनी कुमार सिंह, जिला उप कृषि निदेशक, वाराणसी ने बीज उत्पादन कार्यक्रम लेने वाले कृषकों को राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम, कृषि विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त संस्थान के वितरण केन्द्रों से बीज उत्पादन हेतु आधार या प्रमाणित श्रेणी का बीज क्रय करना होता है, एवं फसल का राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था में करने हेतु निर्धारित शुल्क समय सीमा में जमा करना होता है। पंजीयन हेतु आवेदन पात्र के साथ बीज क्रय किये गए संस्थान के देयक, कैश मेमो तथा टैग आदि संलग्न करना आवश्यक है।  शस्य वैज्ञानिक डॉ. अमितेश सिंह ने बताया कि प्रमाणित बीज अनुवांशिक एवं भौतिक रूप से शुद्ध होते है, तथा इन पौधों में एकरूपता, गुणों में समानता एवं पकने की अवधि एक पाई जाती है। बीज की अंकुरण क्षमता मानकों के अनुरूप होती है। बीज की जीवन क्षमता उत्तम होती है। तथा

Followers