मिर्जामुराद, वाराणसी । स्थानीय थाना क्षेत्र में विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में युवाओं ने गाँव के सार्वजनिक तालाब की सफाई कर पर्यावरण संरक्षण के लिये तालाब के किनारे किनारे पौध रोपड़ किया। लोक समिति, विश्व ज्योति जन संचार समिति व आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिये गाँव में जनजागरूकता रैली निकाली। रैली में बड़ी संख्या में युवा महिलाएं और लड़कियाँ शामिल हुई उन्होंने पेड़ लगाओ जीवन बचाओ, सांसे हो रही है कम आओ बृक्ष लगाये हम।जल ही जीवन हैं, इसकी रक्षा करे , खुले में शौच करना बन्द करो आदि नारे लगाते हुए और हाथ में तख्तियाँ लेकर चल रहे थे। सभी ने गाँव को हरा भरा रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रधानसंघ के अध्यक्ष और नागेपुर के ग्राम प्रधान मुकेश कुमार ने कहा कि गाँव में पर्यावरण संरक्षण के लिए आगामी मानसून सत्र में वे गाँव में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाएंगे। सभी युवाओं ने अपने अपने घर, गाँव के सार्वजनिक स्थान और सड़क के किनारे किनारे छायादार पौधे लगाने और बचाने क...
हम वाराणसी और पूर्वांचल के घटना का सबसे तेज़ और सबसे सटीक विश्लेषण करते है,