Skip to main content

Posts

Showing posts with the label UP police

वाराणसी मिर्जामुराद पुलिस दिखी सक्रिय

 कछवांरोड। वाराणसी मिर्जामुराद पुलिस ने अपने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें कई  गाड़ियों का चालान किया और कई गाड़ियों को सीज भी किया । चौकी प्रभारी जगदंबा सिंह कछवांरोड ने बताया कि हम अपने उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार चेकिंग अभियान चलाया है जिसमें कई गाड़ियों का हमने चालान किया और कई गाड़ियों को सीज किया और जो दोषी पाए गए उनके विरुद्ध हमने कार्यवाही किया जो निर्दोष थे उनको हम लोग सकुशल छोड़ते चले गए और जो भी दोषी या नियम विरुद्ध पाया गया उसके खिलाफ हमने आवश्यक कार्यवाही की। वहीं क्षेत्र वासियों का कहना था कि चौकी प्रभारी कछवांरोड जगदंबा सिंह जी ने सीसी फुटेज चौराहे पर लगवा कर सुर्खियों में आए और जनमानस के दिल में राज करने लगे और चौकी प्रभारी जी अपने अच्छे व्यक्तित्व की वजह से वह चर्चा में हमेशा व्याप्त हैं।

मिर्ज़ामुराद का सिपाही देता है फर्जी इनकाउंटर का धमकी-- Special Report S.B. Dubey ( Crime Journalist )

मिर्जामुराद । स्थानीय थाना के एक सिपाही द्वारा मानवता शर्मसार करते हुए एक युवक को मारने पीटने का मामला प्रकाश मे आया है। क्षेत्र के मिर्जामुराद बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाहर बैठे देवेंद्र मिश्रा को आशुतोष सिंह नाम के सिपाही ने अभद्रता पूर्ण व्यवहार कर गाली गलौज दिया गया। और जबरजस्ती गाड़ी पर बैठा कर थाने लेकर चले गए । शिकायतकर्ता अधिवक्ता विष्णु प्रसाद मिश्र के अनुसार उसका भाई देवेंद्र मिश्रा एसबीआई के बाहर बैठा था, कि पुरानी रंजिश के चलते कथित पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी( सुमित) पुत्र पवन त्रिपाठी निवासी गौर, मिर्जामुराद ने अपने सिपाही मित्र आशुतोष सिंह को फोन करके मौके पर बुला लिया, और देवेंद्र मिश्र को सिपाही के द्वारा अभद्र पूर्ण व्यवहार किया और गाली गलौज दिया गया और गाड़ी पर बैठा कर मारते हुए थाने लाकर चारदीवारी के पीछे भी सिपाही आशुतोष सिंह व अलोक कुमार रैकवार व अन्य सिपाहियों द्वारा पुनः मारा पीटा गया । और धमकाया गया कि छेड़खानी व लूट पाट जैसे गंभीर मुकदमे में फंसाकर एनकाउंटर कर देंगे तुम्हरा। शिकायतकर्ता अधिवक्ता विष्णु प्रसाद मिश्र ने उक्त सारे प्रकरण को प्रभ...

Followers