मिर्ज़ामुराद का सिपाही देता है फर्जी इनकाउंटर का धमकी-- Special Report S.B. Dubey ( Crime Journalist )
मिर्जामुराद। स्थानीय थाना के एक सिपाही द्वारा मानवता शर्मसार करते हुए एक युवक को मारने पीटने का मामला प्रकाश मे आया है। क्षेत्र के मिर्जामुराद बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाहर बैठे देवेंद्र मिश्रा को आशुतोष सिंह नाम के सिपाही ने अभद्रता पूर्ण व्यवहार कर गाली गलौज दिया गया। और जबरजस्ती गाड़ी पर बैठा कर थाने लेकर चले गए । शिकायतकर्ता अधिवक्ता विष्णु प्रसाद मिश्र के अनुसार उसका भाई देवेंद्र मिश्रा एसबीआई के बाहर बैठा था, कि पुरानी रंजिश के चलते कथित पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी( सुमित) पुत्र पवन त्रिपाठी निवासी गौर, मिर्जामुराद ने अपने सिपाही मित्र आशुतोष सिंह को फोन करके मौके पर बुला लिया, और देवेंद्र मिश्र को सिपाही के द्वारा अभद्र पूर्ण व्यवहार किया और गाली गलौज दिया गया और गाड़ी पर बैठा कर मारते हुए थाने लाकर चारदीवारी के पीछे भी सिपाही आशुतोष सिंह व अलोक कुमार रैकवार व अन्य सिपाहियों द्वारा पुनः मारा पीटा गया । और धमकाया गया कि छेड़खानी व लूट पाट जैसे गंभीर मुकदमे में फंसाकर एनकाउंटर कर देंगे तुम्हरा। शिकायतकर्ता अधिवक्ता विष्णु प्रसाद मिश्र ने उक्त सारे प्रकरण को प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के समक्ष तहरीर के माध्यम से रख न्याय की गुहार लगाई।
इस दौरान अधिवक्ता विष्णु प्रसाद के साथ अधिवक्ता कृष्ण बहादुर दुबे , अधिवक्ता सुशील सिंह, अधिवक्ता अमित कुमार पाण्डेय उर्फ़ मोनू , अधिवक्ता सतीश पाण्डेय, सेन्ट्रल बार एसोसिएशन, वाराणसी के भावी अध्यक्ष प्रभु नारायण पाण्डेय के साथ भारी मात्रा मे अधिवक्ता गण उपस्थित रहे। सेंट्रल बार एसोसिएशन,वाराणसी के भावी अध्यक्ष का कहना था कि यदि प्रभारी निरीक्षक मिर्ज़ामुराद द्वारा दोनों आरोपी सिपाहियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो अधिवक्ता गण न्याय लेना जानते है, वही ऐसे में अधिवक्ता संगठन का आक्रोशित होना स्वभाविक है । इस दौरान कई पत्रकार भी मौके पर मवजूद रहे।
गलत कार्य मिर्ज़ामुराद पुलिस द्वारा
ReplyDeleteहम इस कार्य की घोर निन्दा करते है
ReplyDeleteगलत कार्य है ड्यूटी अपनी जगह दोस्ती अपनी जगह ड्यूटी ईमानदारी से करे
ReplyDeleteअच्छा गलत ड्युटी कर रहे है और वो लड़का बैंक के पास जाकर किसी लड़की को परेशान कर रहा है वो सही है कल के उस लड़की के साथ कुछ गलत हो जाएगा तो कौन जिम्मेदार होगा मीडिया होगी खबर बना के किसी लड़के को तो बदनाम कर दिया गया पुलिस प्रसासन को दोषी करार किया गया लेकिन एक बार उसके लड़के से कोई पूछे जंसा का रहने वाला मिर्जामुराद आकार किस लिए बैठा था पुलिस प्रासन ने बिल्कुल सही किया वरना ऐसे ही लड़के रेप करते और ना मीडिया लड़की को इन्साफ दिलाती ना कोई दिला पाता मीडिया का तो काम है बस नमक मिर्च लगाकर किसी को भी बदनाम करदो और खबर लगा दो
ReplyDelete