मिर्जामुराद। क्षेत्र के भीखीपुर ग्राम स्थित काशी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निकट हाइवे पर खड़े बस में एक अनियंत्रित ऑटो जा भिड़ा , जिसमें एक परिवार के 3 लोग व चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मिर्जापुर के थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत घंटाघर निवासी बाबू(50)अपने पत्नी नसीबा(45)व पुत्र सोनू (12 )के साथ गुरुवार को ऑटो मे सवार हो मिर्जापुर से वाराणसी शादी के सिलसले में जा रहे थे कि भीखीपुर स्थित के.आईं.टी के निकट ऑटो अनियंत्रित हो हाइवे पर खड़ी बस के पीछले हिस्से मे जा टकराया , दुर्घटना में ऑटो के परखच्चे उड़ गए, जिसमे ऑटो चालक मुन्ना लाल समेत तीनो सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पर पहुचे चौकी प्रभारी खजुरी रविकांत चौहान ने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
Comments
Post a Comment