कजली महोत्सव में असवारी गाँव की महिलाओं ने बाजी मारी, आदर्श ग्राम नागेपुर में कजली महोत्सव का हुआ आयोजन :: Special Report -- Dainik Darpan (Varanasi)
मिर्जामुराद : लोक समिति, आशा ट्रस्ट व रेड क्लिफ लैब्स के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में शनिवार को महिला कजली महोत्सव का आयोजन किया गया। महिला कजली महोत्सव में असवारी गाँव की महिलाओं ने प्रथम स्थान, दूसरे स्थान पर भीखमपुर और तीसरे स्थान पर देउरा गाँव की महिलाएं रही। कार्यक्रम में कुल 33 गाँवों की महिलाओं ने भारी संख्या में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कजली महोत्सव में महिलाओं ने पारम्परिक गीतों के साथ-साथ देशभक्ति ,मनरेगा ,शिक्षा, महिला हिंसा, मौजूदा समय में महिलाओं की स्थिति, भ्रष्टाचार जैसे सामयिक मुद्दों पर गीतों के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद की।
मुख्य अतिथि में आये रोहनियाँ विधायक सुनील सिंह पटेल, आराजी लाइन ब्लाकप्रमुख नगीना पटेल और सामाजिक कार्यकर्ता तनुजा मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को क्रमशः शील्ड, कंडाल, जग, बाल्टी तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाली अन्य टीमों को थाली के रूप में सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर व रेडक्लिफ लैब के सी एस आर मैनेजर चन्दन मिश्र,दीप प्रज्वलन करके किया। इस अवसर पर उन्होंने अतिथियों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान रेडक्लिफ लैब्स,क्रिस्टा आई वी एफ की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाकर सैकड़ों लोगों की मधुमेह और ब्लड प्रेशर की जाँच की।
इस अवसर पर मुख्यअतिथि रोहनियाँ विधायक सुनील सिंह पटेल ने कहा कि आज आधुनिकता के दौर में इस तरह की हमारी प्राचीन संस्कृति ख़त्म रही है। ऐसे में लोक संस्कृति पर केंद्रित इस तरह के आयोजन से महिलाओं को समाज में अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा और हमारी संस्कृति भी मजबूत होगी। कार्यक्रम का संचालन सोनी व आशा ने स्वागत अनिता और धन्यवाद ज्ञापन लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने किया।
इस अवसर पर नन्दलाल मास्टर, फादर प्रवीण,प्रमोद पटेल अनीता, सोनी, विद्या,चन्द्रकला,पंचमुखी,श्यामसुन्दर ,अमित, सीमा, विद्या, मनजीता, मैनम,बेबी,राजकुमारी,प्रेमा, अमित , रामबचन सुनील समेत स्वयं सहायता समूह से सैकड़ो महिलाए शामिल रहे. जज के रूप में लालचंद,रामसहारे ,चन्द्रिका,देवनाथ मास्टर, मोहम्मद सलीम, ज्योति गुप्ता रहे। कार्यक्रम में गंगा सेवा सदन हॉस्पिटल,राजकुमार पुरुषोत्तम इण्टरप्राईसेस, वर्मा प्लाई राजातालाब और विश्व ज्योति जन संचार केंद्र ने विशेष सहयोग किया।
Comments
Post a Comment