स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों ने कराई मधुमेह की जांच, आदर्श ग्राम नागेपुर में मधुमेह जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन : दैनिक दर्पण (वाराणसी)
मिर्जामुराद : स्थानीय क्षेत्र के आदर्श ग्राम नागेपुर में क्रिस्टा आई वी एफ, रेडक्लिफ लैब्स द्वारा आशा व लोक समिति के सहयोग से शनिवार को मधुमेह रोग से बचाव के लिये स्वास्थ शिविर मेला का आयोजन किया गया। गाँव के लोक समिति आश्रम में आयोजित शिविर में सैकड़ों लोगों ने मधुमेह और ब्लड प्रेशर की जांच की। जिसमें कई लोग में मधुमेह के लक्षण पाए गए। इस दौरान डॉ जयप्रकाश पाल द्वारा सैकड़ों लोगों की सामान्य रोगों की स्वास्थ्य जाँच कर दवा वितरित किया गया इस मौके पर डॉ आशुतोष मिश्र ने कहा कि मधुमेह रोगी स्वस्थ रहने के लिए सबसे पहले खान-पान पर नियंत्रण करें। चावल, आलू और मीठे पदार्थ का सेवन न करें। लग्न में ज्यादातर मधुमेह के मरीज मीठी चीज का सेवन ज्यादा करा लगते हैंं। जिससे उनका डायबिटीज लेवल बढ़ जाता है। डॉ पल्लवी मिश्र ने कहा कि 40 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति को नियमित अपने ब्लड शुगर की जांच कराते रहना चाहिए ।उन्होंने कहा कि लोगों को पता नहीं कि उन्हें ब्लड शुगर है जिससे वे न तो अपनी जीवनशैली में बदलाव कर पाते हैं और न ही परहेज। रेड क्लिफ लैब के सी एस आर मैनेजर चंदन मिश्रा ने कहा कि चीन के बाद भारत में ही दुनिया के सबसे ज्यादा लोग डायबिटीज के शिकार है। जानकारी व खानपान का ध्यान देने से इस रोग से बचा जा सकता है।
शिविर को सफल बनाने में लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर, डॉ जयप्रकाश पाल, डॉ पल्लवी मिश्र,डॉ आशुतोष मिश्र, शिवकुमार,आलोक, चन्दन मिश्रा अनीस,मनीष, पंचमुखी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
Comments
Post a Comment