मिर्ज़ामुराद। स्थानीय क्षेत्र के गणेशपुर गांव निवासी शंभू गौतम क्षेत्र के ही रखौना गांव से मजदूरी कर के गुरुवार की शाम साइकिल पर सवार हो नहर के रास्ते अपने घर को लौट रहा था। कि रास्ते मे नागेपुर स्थित ज्ञानपुर माइनर नहर पर अज्ञात बाइक सवार बदमाश अचानक आए और झपट्टा मार कर मजदूर के जेब मे रखे हजारों के कीमत का एंड्रायड मोबाइल छीनकर तेज़ी से दूसरी दिशा की तरफ भाग गए।
भुक्तभोगी मिर्जामुराद थाने पहुंच अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ लिखित तहरीर दिया। बताते चलें कि तीन दिन के अंदर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा यह दूसरी छिनैती का वारदात है। बीते बुधवार की शाम को भी खजूरी(साधुकुटिया)में छात्रा का मोबाइल छीन ले भागे थे बदमाश, क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं से क्षेत्रीय लोग काफी परेशान है। पुलिस के कार्यशैली पर तरह-तरह के प्रश्न चिन्ह उठाए जा रहे हैं।
Comments
Post a Comment