नशे में धुत पशु तस्करो ने डीसीऍम से तोड़ा घर व खम्बा : Speical Report -- Team Dainik Darpan (Varanasi )
मिर्ज़ामुराद। क्षेत्र के चक्रपानपुर गांव में जन्माष्टमी की देर शाम उसी गांव का निवासी राजकुमार पुत्र जगन्टू बिंद व हड़िया निवासी उसका मित्र राज यादव पुत्र फूलचंद यादव नशे मे धुत हो डीसीएम ट्रक लेकर गांव में घुस आए और लापरवाही से गाड़ी इधर-उधर सकरे रास्ते पर दौड़ाने लगे। गाड़ी अनियंत्रित रूप से चालने से बिजली का खम्भा टूट गया व कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए। लोगों वहाँ से भाग कर किसी प्रकार से अपनी जान को बचाया।
वहीं स्थानीय नागरिक रामनारायण बिंद द्वारा विरोध किए जाने पर दोनों ने हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। पूरे प्रकरण में तीन लोग रामनारायण बंद व रोहित व रामनारायण कि बेटी के घायल होने की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर राजकुमार व उसके दोस्त को पकड़ लिया। प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर लिया। बताते चलें कि अगर ग्राम वासियों की मानी जाए तो राजकुमार एक पशु तस्कर है । जो आए दिन क्षेत्र के तमाम जगहों से मवेशियों को लादकर तस्करी का काम करता है। इसके साथ साथ पूर्व में उसका लंबा अपराधिक इतिहास रहा है। इसी प्रकरण रामनारायण बिंद ने भी तहरीर मिर्जामुराद थाने पर दी है
Comments
Post a Comment