वाराणसी में आदर्श पत्रकार संघ की बैठक में संघ हित के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
संघ को कैसे मजबूत बनाया जाए तथा संघ से जुड़े प्रदेश व देशभर के पत्रकार साथियों का उत्पीड़न ना होने पाए और उन्हें संघ के द्वारा हर स्तर पर मदद करने के तौर-तरीके पर कोर कमेटी में विस्तृत रूप से चर्चा की गई
जिसकी अगुआई वाराणसी के तेजतर्रार वरिष्ठ पत्रकार कृष्णा पंडित (कलम के सच्चे सिपाही- कलमकार) द्वारा दुर्गाकुंड विडीए फ्लैट के न्यूज़ चैनल ब्यूरो ऑफिस में संपन्न की।बैठक में वाराणसी के तमाम वरिष्ठ पत्रकार व युवा पत्रकार दिखे।बैठक के अगुआई करता का जोरदार नारा रहा
कलम उगलती आग, अक्षर है चिंगारी
देश सुरक्षा हित के लिए रहेगा जंग जारी
मंत्रोच्चारण के साथ बैठक का प्रारंभ हुआ।वार्ता के दौरान पत्रकार हित सुरक्षा संरक्षण की बात की गई और भरोसा दिलाया गया कि आने वाले दिनों में एकमात्र संघ होगा जो लोगों के लिए न्याय के लिए पर्याय बनेगा साथ ही उपस्थित सदस्यों से अपनी अपनी राय रखने को कहा जिसमें प्रमुखता से वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत सिंह ने अपने पत्रकार साथियों से जुड़ने का आवाहन कियावहीं बनारस के दिग्गज और तेजतर्रार पत्रकार नितिन राय ने भी संघ से कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही और अगली बैठक कहा पे संपन्न होगी इसकी भी जानकारी लोगो को दी गई।वही पत्रकार श्याम बहादुर दुबे ने अपील किया की संघ हित में अपना योगदान तहे दिल से मजबूती के साथ सहयोग करे और अपना विचार व मार्गदर्शन संघ को समय-समय पर दे ते रहें सभी लोग।आप सभी का सुझाव संघ के लिए संजीवनी का काम करेगा। संघ मजबूत तो हम आप मजबूत होंगे। आदर्श पत्रकार संघ पत्रकार हित में हमेशा हर कदम पर आप के साथ मजबूती से खड़ा हो अडिग अटल रहेगा।
इस दौरान वाराणसी वरिष्ठ पत्रकार कृष्णा पंडित, नितिन राय,श्रीकांत सिंह, श्याम बहादुर दुबे, निलेश त्रिपाठी ,अरविंद उपाध्याय, विनय मिश्रा ,मोहन मिश्रा ,अनिल कुमार, सुबाष कुमार, आर कुमार सहित दर्जनो पत्रकार उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment