मिर्जामुराद: सामाजिक संस्था विश्वज्योति जनसंचार समिति द्वारा लोक समिति के सहयोग से ग्रामीण अंचल की किशोरियों और युवतियों को 'आत्मनिर्भर' बनाने हेतु मंगलवार को कल्लीपुर गाँव में सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र खोला गया। सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन ग्राम प्रधान मीरा पटेल, लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर और फादर एंटो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान प्रेरणा कला मंच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को बालिका शिक्षा के प्रति जागरूक किया।
लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि विश्वज्योति जनसंचार समिति और लोक समिति संस्था मिलकर आर्थिक तंगहाली से परेशान महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का प्रयास कर रहा है,क्योंकि महिला अगर स्वावलंबी बनीं तो वे अपने परिवार की आर्थिक उन्नति का आधार बनेगी साथ ही उनके भीतर स्वाभिमान भी पैदा होगा। इसके साथ महिलाओं का स्वयं सहायता समूह बनाकर उन्हें स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामप्रधान मीरा पटेल ने कहा कि सिलाई एक ऐसा हुनर है, जिससे लड़कियां और महिला घरेलु कामकाज के दौरान बचने वाले थोड़े से समय का सदुपयोग कर अपने और अपने परिवार का भविष्य बेहतर बना सकती हैं।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान मीरा पटेल,जयप्रकाश पटेल,फादर एंटो,सच्चिदानंद ब्रम्हचारी, सोनी,रामबचन,शिवकुमार,अनीता,नन्दलाल मास्टर,सरोज,मुकेश झंझरवाल, प्रमोद,अजीत, अजय पाल, रंजीत,सुरेन्द्र, सुजीत,गोविंदा आदि लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन परियोजना संयोजक सच्चिदानंद,स्वागत संगीता और धन्यवाद सरोज ने किया।
Comments
Post a Comment