मिर्ज़ामुराद। लोहता क्षेत्र के सेण्ट जॉन्स स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि उदय प्रताप महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर डॉ० पंकज राय एंव विद्यालय के प्रधानाचार्य फॉ० कॉस्पर ने डॉ० राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। तत्पश्चात् विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कक्षा प्रतिनिधियों द्वारा श्रद्वांजलि दी गयी। साथ ही नोवल शांत पुरस्कार प्राप्त मदर टेरेसा को उनके अविस्मरणीय योगदान का स्मरण करते हुए उन्हें भी श्रद्वांजलि दी गयी। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को देश का भविष्य बताते हुए पूरे मनोवेग के साथ परिश्रम की आवश्यकता पर बल प्रदान किया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनोहारी प्रस्तुति की गयी । आगन्तुको का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य एंव धन्यवाद हिन्दी प्रवक्ता रविकान्त श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 के छात्र देवेश ओजस्वी एंव छात्रा तहजीब बानो ने किया|
Comments
Post a Comment