बड़ा हादसा : मानसिक विक्षिप्त वृद्ध ने ट्रेन के सामने कूद कर दी अपनी जान -- Special Report, Team Dainik Darpan
मिर्जामुराद। क्षेत्र के चित्तापुर गांव के निकट स्थित बनारस-प्रयागराज रेलवे ट्रैक पर बीती रात एक वृद्ध ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार एग्रीकल्चर विभाग से सेवानिवृत्त श्याम बिहारी यादव (66) निवासी भिखारीपुर, बीते कई दिनों से मानसिक रूप से विक्षिप्त थे बीती रात को शौच के बहाने घर से निकलन पास के रेलवे लाइन पहुंच ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। घटना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे खजूरी चौकी प्रभारी रवि कांत चौहान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। घटना की सूचना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
Comments
Post a Comment