मिर्जामुराद। क्षेत्र के रखौना गांव स्थित नेशनल हाईवे पर गुरुवार की दोपहर ऑटो व बाइक में भिड़ंत हो गया। जिसमें एक 6 माह का मासूम बच्चा समेत एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से महिला व उसके बच्चे को इलाज हेतू क्षेत्र के एक निजी नर्सिंग होम में में भर्ती कराया गया।
मिर्जामुराद क्षेत्र के करधना (भटपुरवा) गांव निवासी भोलाशंकर अपनी बाइक पर पत्नी राजकुमारी देवी (उम्र 38 वर्ष) व 6 माह का अंश नामक बेटे को लेकर राखी बधवाने के लिए अपने ससुराल बैरवन जा रहे थे। कि रखौना स्थित नेशनल हाईवे पर बाइक असंतुलित हो ऑटो में भीड़ गई। जिसमें पत्नी व मासूम बेटा दोनों घायल हो गए।
Comments
Post a Comment