Skip to main content

अमृत महोत्सव के तहत मनाए,तिरंगा को जनआंदोलन बनाने से ही भारत बनेगा विश्वगुरु:-केशव प्रसाद मौर्य

बच्चों से ग्रीन एनर्जी पर करो काम

मिर्जामुराद :- सेवापुरी विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ठठरा के प्रांगण में कार्यकर्ताओ द्वारा आयोजित झण्डा वितरण कार्यक्रम में पहुंचे सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा कार्यस्थल पर सबसे पहले माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की।कार्यक्रम के आयोजक ग्राम प्रधान सुनील कुमार बिंद ने मुख्य अतिथि को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सेवापुरी के विधायक निलरतन पटेल नीलू को मण्डल अध्यक्ष यतीश तिवारी ने बुके देकर सम्मानित किया।इस दौरान विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा की भाजपा सरकार में पीएम नरेंद मोदी व सीएम योगी जी के नेतृत्व में निरन्तर विकास की तरफ अग्रसर है हर वर्ग का ध्यान रखा जा रहा है।वही उपमुख्यमंत्री ने सम्बोधन से पहले सभी कार्यर्ताओ को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व मौजूद महिलाओ को रक्षा बन्धन की बधाई के बाद सम्बोधन में कहा की देश व प्रदेश में चल रही डबल इंजन की सरकार में विकास की धारा बह रही गरीबो के लिए कई कल्याणकारी योजनाये चल जा रहे प्रधानमन्त्री जी व मुख्यमंत्री ने अमीरी गरीबी के भेदभाव को मिटाया है उनका सपना था की कोई भूखा न सोये जो आज सच हो रहा करोड़ो लोगो को फ्री में राशन दिया जा रहा।आग्रह किया की स्वतन्त्रा दिवस पर हर घर तिरंगा फहरना चाहिए इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने छात्राओ व महिलाओ दर्जनों तिरंगा झण्डा वितरित किया।सम्बोधन के दौरान उपमुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से कहा की अभी मैं आते वक्त देखा की रास्ते के बगल जो टेंट लगा है उसके पीछे बहुत गंदगी है सरकार स्वच्छता के लिए जागरूक कर रही है तमाम योजना चला रही है हर लेकिन यहाँ गन्दगी है ये ठीक नही है ये हर जगह साफ सफाई रहे ये आप सबके सहयोग से सम्भव होगा। इस दौरान राजकीय हाईस्कूल के प्रागण में पौधा रोपण करने के बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बने प्रोजेक्टर व स्मार्ट क्लास का निरीक्षण कर छात्रो से जानकारी लेने के बाद बच्चों के साथ सामूहिक फोटो खिंचवाई।प्रोजेक्टर क्लास के बच्चों से कहा की ग्रीन एनर्जी पर काम करे जैसे बिना कोयले का विजली बन सके प्रदूषण न हो।स्कूली बच्चों को खूब पढ़े खूब बढ़े का मन्त्र देते हुवे कहे की आज मैं जल्दी में हु जल्द ही फिर आउगा।कार्यक्रम के दौरान कछवांरोड क्षेत्र की एक महिला छोटा बच्चा लिए उपमुख्यमंत्री के पास पहुँच बोली की नहाते समय जेठ लगने वाले पड़ोसी ने मुंबई में बीडीओ बनाकर वायरल करने की धमकी देकर दुराचार करता रहा और घर आने पर भी दुराचार किया।
चौकी प्रभारी मुकदमा नही लिखने दे रहे उलटे ही धमका रहे है जिस उपमुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद दरोगा को महिला का एप्लीकेशन देते हुए मिर्जामुराद थाने में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।जैसे ही उपमुख्यमंत्री अपने गाड़ी में बैठने चले भुक्तभोगी महिला उनके सामने अपने गोदी में लिए बच्चे को निचे लेटा दिया मुकदमा दर्ज करने और चौकी प्रभारी के खिलाफ करवाई की मांग की।जिस पर उसे आश्वत किये की करवाई होगी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक सेवापुरी निलरतन पटेल नीलू,पूर्व मेयर कौशलेन्द्र पटेल, बीएसी,बीडीओ सेवापुरी, जिलाध्यक्ष हंशराज विश्वकर्मा ,सुरेन्द्र सिंह, अशोक सिंह, नरेंद्र तिवारी, दिनेश तिवारी, रमेश सिंह, सियाराम केशरी, सुरेन्द्र बिंद, संतोष विश्वकर्मा समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।संचालन जिलाउपाध्यक्ष अरविंद सिंह पटेल व स्वागत ग्राम प्रधान सुनील कुमार बिंद ने किया।

Comments

Followers

Popular posts from this blog

आवेश में चली गोली,बेरंग हुई होली

वाराणसी!मिर्जामुराद थाना क्षेत्र कछवा रोड स्थित,ठटरा गांव में आज सोमवार(होली) की सुबह एक शख्स ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।  ठटरा गांव निवासी शिव प्रकाश सिंह उर्फ (छुन्ना सिंह)(40) ने अपने लाइसेंसी पिस्टल को कनपटी पर सटाकर खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा है कि सुबह होली का त्योहार मनाने के लिए घर से दोस्तों के साथ गांव में निकले। होली खेलने एवं लोगों से मुलाकात करने के दौरान ही बच्चों का फोन आया तो घर पहुंचे। इस दौरान वे दोनों बेटों से नोकझोंक के दौरान आवेश में आकर खुद को गोली मारी।शिव प्रकाश सिंह के पिता का कहना था की बेटा नशा में था जिस वजह से घटना हो गई तो वही क्षेत्र के लोगो का कहना था की शिव प्रकाश व उनके बेटों शुभम और सत्यम से गाय को लेकर कुछ पारिवारिक कहा सुनी हुई जिस वजह से शिव प्रकाश(छुन्ना) आग बबूला हो गए और आहत होकर उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली और कनपटी पर सटाकर गोली मार ली। जिससे अति गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद बच्चों एवं घायल के पिता माता दयाल

पुलिस बूथ में लगा ताला, ड्यूटी का निकाल रहे दिवाला

कछवां रोड । वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवां रोड पुलिस बूथ में नहीं दिखते पुलिस कर्मी,दिखता सिर्फ ताला है?तीन जनपदों को जोड़ने वाला प्रमुख व व्यस्ततम यातायात वाला चौराहा कछवां रोड पुलिस बूथ पर दिखा लटकता चमचमाता ताला? आए दिन लगे जमा व चौराहे के अतिक्रमण से आने जाने वाले राहगीरों(नौकरी पेशा, व्यापारी, छात्र, स्वास्थ्य विभाग व अन्य) को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां काफी संख्या में लोगो आते जाते रहते हैं इस मार्केट आवागमन व खरीदारी के लिए लोग दुरदराज से आते हैं। पुलिस बूथ होने के बाद भी पुलिस कर्मियों के गायब रहने के नाते लोगों में असुरक्षा की भावना रहती है। इस चौराहे से 200 मीटर निकट ही सब्जी मंडी है,दारू ठेका 500 मीटर पर ही है, कुछ दिन पहले यही बूथ सटे, बगल से ही बाइक चोरी हुई थी, व अक्सर शराबी नशे में लोगों से उलझ जाते हैं। आए दिन इस पुलिस चौकी के आसपास के गांव में चोरी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस की लापरवाही के नाते पुलिस के प्रति विश्वास बहाल नहीं हो पा रहा है। क्षेत्र के लोगो ने पुलिस की दुरुस्त ड्यूटी, नियमित करने की मांग कर है। एस डी एम व अन्य अध

एक झटके में ग्रामीणों की दशकों पुरानी परंपरा हुई खत्म

मिर्ज़ामुराद में दशकों पुरानी परंपरा टूटीं, पारंपरिक स्थान पर नहीं विराज सके श्रीराम, लखन, हनुमान  पुलिस के फैसले से ग्रामीणों में नाराजगी-  मिर्ज़ामुराद। इस वर्ष विजयदशमी और दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर मिर्ज़ामुराद के प्राचीन शिव मंदिर बंगलापर दशकों पुरानी परंपराओं पर अचानक विराम लग गया। राम, लक्ष्मण और हनुमान जी का पारंपरिक स्वरूप, जो हर वर्ष विजयदशमी के दिन बंगालचट्टी शिव मंदिर के नजदीक बने परम्परिक चबूतरे पर विराजमान होता था, इस बार अपने स्थान पर नहीं बैठाया जा सका। पुलिस के एक फैसले ने इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन को रोक दिया, जिससे स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया है।  दुर्गा पूजा पंडाल विवाद से शुरू हुआ मामला-  प्राचीन शिव मंदिर के पास हर वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन होता था, जिसे लेकर क्षेत्र के लोग उत्साहित रहते थे। इस बार पूजा पंडाल लगाने के लिए दो पक्षो ने पुलिस से अनुमति मांगी, और यहीं से विवाद की शुरुआत हुई। पुलिस को यह बात आपत्तिजनक लगी कि एक ही पूजा पंडाल के लिए दो लोगों ने अनुमति मांगी। बिना किसी ठोस समाधान या ठोस बातचीत के, पुलिस ने इस स्थान को विवादित घोषित कर दिय