बच्चों से ग्रीन एनर्जी पर करो काम
मिर्जामुराद :- सेवापुरी विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ठठरा के प्रांगण में कार्यकर्ताओ द्वारा आयोजित झण्डा वितरण कार्यक्रम में पहुंचे सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा कार्यस्थल पर सबसे पहले माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की।कार्यक्रम के आयोजक ग्राम प्रधान सुनील कुमार बिंद ने मुख्य अतिथि को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सेवापुरी के विधायक निलरतन पटेल नीलू को मण्डल अध्यक्ष यतीश तिवारी ने बुके देकर सम्मानित किया।इस दौरान विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा की भाजपा सरकार में पीएम नरेंद मोदी व सीएम योगी जी के नेतृत्व में निरन्तर विकास की तरफ अग्रसर है हर वर्ग का ध्यान रखा जा रहा है।वही उपमुख्यमंत्री ने सम्बोधन से पहले सभी कार्यर्ताओ को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व मौजूद महिलाओ को रक्षा बन्धन की बधाई के बाद सम्बोधन में कहा की देश व प्रदेश में चल रही डबल इंजन की सरकार में विकास की धारा बह रही गरीबो के लिए कई कल्याणकारी योजनाये चल जा रहे प्रधानमन्त्री जी व मुख्यमंत्री ने अमीरी गरीबी के भेदभाव को मिटाया है उनका सपना था की कोई भूखा न सोये जो आज सच हो रहा करोड़ो लोगो को फ्री में राशन दिया जा रहा।आग्रह किया की स्वतन्त्रा दिवस पर हर घर तिरंगा फहरना चाहिए इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने छात्राओ व महिलाओ दर्जनों तिरंगा झण्डा वितरित किया।सम्बोधन के दौरान उपमुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से कहा की अभी मैं आते वक्त देखा की रास्ते के बगल जो टेंट लगा है उसके पीछे बहुत गंदगी है सरकार स्वच्छता के लिए जागरूक कर रही है तमाम योजना चला रही है हर लेकिन यहाँ गन्दगी है ये ठीक नही है ये हर जगह साफ सफाई रहे ये आप सबके सहयोग से सम्भव होगा। इस दौरान राजकीय हाईस्कूल के प्रागण में पौधा रोपण करने के बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बने प्रोजेक्टर व स्मार्ट क्लास का निरीक्षण कर छात्रो से जानकारी लेने के बाद बच्चों के साथ सामूहिक फोटो खिंचवाई।प्रोजेक्टर क्लास के बच्चों से कहा की ग्रीन एनर्जी पर काम करे जैसे बिना कोयले का विजली बन सके प्रदूषण न हो।स्कूली बच्चों को खूब पढ़े खूब बढ़े का मन्त्र देते हुवे कहे की आज मैं जल्दी में हु जल्द ही फिर आउगा।कार्यक्रम के दौरान कछवांरोड क्षेत्र की एक महिला छोटा बच्चा लिए उपमुख्यमंत्री के पास पहुँच बोली की नहाते समय जेठ लगने वाले पड़ोसी ने मुंबई में बीडीओ बनाकर वायरल करने की धमकी देकर दुराचार करता रहा और घर आने पर भी दुराचार किया।
चौकी प्रभारी मुकदमा नही लिखने दे रहे उलटे ही धमका रहे है जिस उपमुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद दरोगा को महिला का एप्लीकेशन देते हुए मिर्जामुराद थाने में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।जैसे ही उपमुख्यमंत्री अपने गाड़ी में बैठने चले भुक्तभोगी महिला उनके सामने अपने गोदी में लिए बच्चे को निचे लेटा दिया मुकदमा दर्ज करने और चौकी प्रभारी के खिलाफ करवाई की मांग की।जिस पर उसे आश्वत किये की करवाई होगी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक सेवापुरी निलरतन पटेल नीलू,पूर्व मेयर कौशलेन्द्र पटेल, बीएसी,बीडीओ सेवापुरी, जिलाध्यक्ष हंशराज विश्वकर्मा ,सुरेन्द्र सिंह, अशोक सिंह, नरेंद्र तिवारी, दिनेश तिवारी, रमेश सिंह, सियाराम केशरी, सुरेन्द्र बिंद, संतोष विश्वकर्मा समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।संचालन जिलाउपाध्यक्ष अरविंद सिंह पटेल व स्वागत ग्राम प्रधान सुनील कुमार बिंद ने किया।
Comments
Post a Comment