मिर्जामुराद ।स्थानीय क्षेत्र के रखौना गांव पास राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित एक मकान के अंदर खुटे से बधी लगभग दर्जनभर बकरियां शनिवार की रात अज्ञात बोलेरो सवारों ने चुरा कर भागने में सफल रहे।जानकारी अनुसार रामसजीवन, सुनील पटेल, संतोष पटेल, प्रकाश, पंचराम व रामबली का मकान रखौना स्थित नेशनल हाईवे के किनारे स्थित है ,बीती रात कुछ अज्ञात बोलेरो सवार आए और मकान के अंदर खुटे से बधी बकरियों को लादकर उठा ले गए। बकरी पालकों ने बताया कि सभी का दो दो बकरियां बोलेरो सवार चोर उठा ले गए हैं। बकरियां चोरी की सूचना बकरी पालकों ने रविवार की तड़के मालूम हुआ। चोरी हुई बकरियों की क़ीमत हज़ारों में बताई गयी ।बकरी पालक खजूरी चौकी पहुंच अज्ञात चोर के खिलाफ लिखित तहरीर दिया।
आज भारत में बदलते समय के साथ हमारा आहार भी बदल रहा है। बाज़ार में कई प्रकार के व्यंजन एवं पेय पदार्थ हमें अपनी ओर आकर्षित करते हैं। चाहे बच्चे हो, युवा हो या वयस्क सब लोग भिन्न भिन्न प्रकार के व्यंजन का लुत्फ़ उठा रहे है पर सिर्फ़, जीभ के चलते हम अपने शरीर को अंदर से कितना खोखला कर रहे है। यह एक चिंतनीय विषय है। अगर वर्तमान समय में देखा जाये तो हमारे आस पास में अब पहले के तुलना में कई अधिक फ़ास्ट फ़ूड विक्रेता, फ़ूड स्टाल और रेस्तराँ खुल चुके है जहां हमें इटालियन से चाइनीज़ और मेक्सिकन से लेकर यूरोपियन ख़ान पान बहुत आराम से उपलब्ध हो जाता है और इन जगहों पर भीड़ हमे यह दर्शाता है की वाक़ई में अब हमारी ख़रीदने की क्षमता बहुत बढ़ चुकी हैं। बड़ी बड़ी पाश्चात्य कंपनियों का छोटे क़स्बो तक आउटलेट खुलना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। व्यापार के क्षेत्र में यह एक प्रशंसनीय पहल है पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह चिंतनीय है। आज आमजनों को कार्बोहाइड्रेट, मिनरल्स, फैट की जानकारी, या बिलकुल नहीं है या बहुत कम है, पर हमारे शरीर को इसकी जानकारी भरपूर है और अपने पाचनतंत्र के लिए वो इनकी भूमिका भी...
Comments
Post a Comment