मिर्जामुराद ।स्थानीय क्षेत्र के रखौना गांव पास राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित एक मकान के अंदर खुटे से बधी लगभग दर्जनभर बकरियां शनिवार की रात अज्ञात बोलेरो सवारों ने चुरा कर भागने में सफल रहे।जानकारी अनुसार रामसजीवन, सुनील पटेल, संतोष पटेल, प्रकाश, पंचराम व रामबली का मकान रखौना स्थित नेशनल हाईवे के किनारे स्थित है ,बीती रात कुछ अज्ञात बोलेरो सवार आए और मकान के अंदर खुटे से बधी बकरियों को लादकर उठा ले गए। बकरी पालकों ने बताया कि सभी का दो दो बकरियां बोलेरो सवार चोर उठा ले गए हैं। बकरियां चोरी की सूचना बकरी पालकों ने रविवार की तड़के मालूम हुआ। चोरी हुई बकरियों की क़ीमत हज़ारों में बताई गयी ।बकरी पालक खजूरी चौकी पहुंच अज्ञात चोर के खिलाफ लिखित तहरीर दिया।
कछवां रोड । वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवां रोड पुलिस बूथ में नहीं दिखते पुलिस कर्मी,दिखता सिर्फ ताला है?तीन जनपदों को जोड़ने वाला प्रमुख व व्यस्ततम यातायात वाला चौराहा कछवां रोड पुलिस बूथ पर दिखा लटकता चमचमाता ताला? आए दिन लगे जमा व चौराहे के अतिक्रमण से आने जाने वाले राहगीरों(नौकरी पेशा, व्यापारी, छात्र, स्वास्थ्य विभाग व अन्य) को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां काफी संख्या में लोगो आते जाते रहते हैं इस मार्केट आवागमन व खरीदारी के लिए लोग दुरदराज से आते हैं। पुलिस बूथ होने के बाद भी पुलिस कर्मियों के गायब रहने के नाते लोगों में असुरक्षा की भावना रहती है। इस चौराहे से 200 मीटर निकट ही सब्जी मंडी है,दारू ठेका 500 मीटर पर ही है, कुछ दिन पहले यही बूथ सटे, बगल से ही बाइक चोरी हुई थी, व अक्सर शराबी नशे में लोगों से उलझ जाते हैं। आए दिन इस पुलिस चौकी के आसपास के गांव में चोरी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस की लापरवाही के नाते पुलिस के प्रति विश्वास बहाल नहीं हो पा रहा है। क्षेत्र के लोगो ने पुलिस की दुरुस्त ड्यूटी, नियमित करने की मांग कर है। एस डी एम व अन्य अध...
Comments
Post a Comment