प्रगतिशील मानव समाज पार्टी का आरक्षण महापंचायत कार्यक्रम सफलता हेतु हुआ जनसम्पर्क : दैनिक दर्पण वाराणसी
मिर्जामुराद। स्थानीय थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में 16 अक्टूबर दिन रविवार को प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के तत्वाधान में आरक्षण महापंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर प्रेमचंद बिंद होंगे ।इस आशय की सूचना पार्टी के प्रदेश महासचिव मुरारी लाल बिंद ने दिया है ।बिंद ने बताया कि ओ बी सी के 17 जातियों जैसे बिंद, केवट,निषाद,नाइ ,राजभर,मल्लाह,प्रजापति आदि बिरादरियों को एस सी में शामिल करने की माँग को लेकर पंचायत कार्यक्रम रखा गया है।कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शुक्रवार को खजुरी,रखौना,गुड़िया गाँव,लल्लापुरा आदि गावो में जनसम्पर्क किया गया।
Comments
Post a Comment