मिर्जामुराद -- स्थानीय क्षेत्र के बेनीपुर गांव में शुक्रवार की शाम दो दिन पूर्व मधुमक्खी के हमले से घायल एक 70 वर्षीया बृद्ध महिला की मौत हो गई।
बेनीपुर (मिर्जामुराद) गांव निवासिनी प्रेमा देवी (70) पत्नी स्व. मन्नू राजभर दो दिन पूर्व गांव के एक बगीचे में बकरी चरा रही थी कि वहां बंदरों ने मधुमक्खियों के छत्ते को पेड़ हिलाकर छेड़ दिया, जिससे मधु मक्खियों ने बाग मे बकरी चारा रही महिला पर पर हमला बोल दिया। महिला वृद्ध होने के कारण वहां से भाग न सकी । उन्हें हजारों की तादाद में मक्खियों ने लिपटकर काटना शुरू कर दिया। पूरे शरीर पर मक्खियों के काटने से वृद्ध महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। स्थानीय लोगो द्वारा गांव के एक निजि हॉस्पिटल में भर्ती कर इलाज करवाया गया । लेकिन शुक्रवार की शाम मौत हो गई।
Comments
Post a Comment