ट्रस्ट व समिति के चलाए अभियान में, गूंज ऊंठे नारे
माहवारी को पाप न समझो, घर की लक्ष्मी को श्राप न समझो
राजातालाब/रोहनियाँ :आशा ट्रस्ट व लोक समिति द्वारा चलाया जा रहा माहवारी स्वच्छता अभियान जिसमे आराजी लाईन के असवारी,बीरभानपुर,चंदापुर,घमहापुर, गौरा,पयागपुर,भीखमपुर,कृष्णानगर,देउरा,बढ़ैनी,दाऊदपुर और मातलदेई गाँव में महिलाओं एवं लड़कियों को नि:शुल्क सेनेटरी पैड भी बांटा गया। इस दौरान महिलाओं ने माहवारी को पाप न समझो, घर की लक्ष्मी को श्राप न समझो, माहवारी पर चुप्पी तोड़ो जैसे नारे भी चलाए,ट्रस्ट व समिति के कार्यकताओं ने लोगों को पर्चा बाँटकर मासिक धर्म और स्वास्थ के बारे में जानकारी दी।वही मौजूद सोनी(संयोजिका किशोरी संगठन) ने बताया कि जितने लोगों से वह मिली है उसमे से आधी आबादी के पास उनकी सबसे जरूरत की चीज सेनेटरी नैपकिन आसानी से उपलब्ध नहीं है। शासन के पास भी इसके लिए कोई बजट नहीं।गरीब मजदूर परिवार की महिलाएं इसके महत्व को जानते हुए भी यह सब चीजें नहीं खरीद पाती है। जिसकी वजह से संक्रमण के कारण वे गंभीर बीमारियों की शिकार हो जाती है जिस कारण उनका आय से ज्यादा व्यय हो जाता है।नन्दलाल मास्टर(लोक समिति संयोजक) का कहना था कि माहवारी स्वच्छता अभियान चलाकर महिलाओं को स्वास्थ्य एवं मासिक धर्म के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहे है,अबतक हमने तीन हजार से ज्यादा महिलाओं और किशोरी लड़कियों को सैनिटरी पैड वितरित किया है और हम यह अभियान विश्व माहवारी दिवस 28 मई तक चलाएंगे और में कार्यक्रम में सहयोग करने वाली सरिता,ममता,बिन्दू,मीरा,मालती,रेखा,किरन, मन्जू,रीता अनीता,सोनी,आशा,सरोज, मधुबाला,प्रेमा,चन्द्रकला,सीमा,रीमा,प्रियंका, आशा रानी,नीलम,मैनब बानो,बेबी,चन्द्रकला,पुष्पा आदि लोगो का अभिवादन करता हूं और अपील करता हूं की आप सभी बहने ऐसे ही हमारा साथ जनसेवा में देते रहे।
~ब्यूरो वाराणसी
Comments
Post a Comment