वाराणसी। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने अपने कैम्प कार्यालय पर शनिवार की सुबह एक आवश्यक बैठक की। इस बैठक में अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी के मेम्बरान उपस्थित हुए। इस दौरान सीपी ने उनसे अपील की कि वो अपने लोगों से अपील करें कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शहर की शान्ति व्यवस्था में सहयोग करे
इस बैठक में अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी के सचिव मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी, ज्वाइंट सेक्रेटरी एमएस यासीन और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस कमिश्नर ने इस बैठक में कहा कि आने वाले महीनों में कई त्यौहार और मेले पड़ने वाले हैं। ऐसे में सभी को सौहार्द और अमन-चैन से इसे सकुशल संपन्न करवाना है। मुहर्रम और सावन को देखते हुए सीपी ने सभी से गहन विचार विमर्श किया। उन्होंने सभी से कहा कि शहर की कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें और अपनी कौम के लोगों को भी इस बात के लिए निर्देशित करें।
पुलिस कमिश्नर ने इस बैठक में कहा कि जो लोग भी अफवाह फैलाएंगे उनके विरुद्ध और जो लोग कानून को हाथ में लेंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। लोगों से अपील करें कि वो अफवाहों पर ध्यान न दें।
Comments
Post a Comment