वाराणसी। अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भेलूपुर थाना पुलिस ने पॅाक्सो एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रमाकान्त दुबे ने बाताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सुनील कुमार (19) निवासी वाराणसी को सुदामापुर तिराहा से गिरफ्तार किया।
पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 376/323/506/452/384 के तहत आवश्यक कारर्वाई कर रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमाकान्त दुबे, सब इंस्पेक्टर अजय वर्मा, कांस्टेबल संदीप सिंह, कांस्टेबल विवेकानन्द, कांस्टेबल दुर्गेश सिंह, कांस्टेबल कपिल देव ने भूमिका निभाई।
Comments
Post a Comment