एक नजर में पर्यटक देख सकेंगे काशी की झलक, शहर के महत्वपूर्ण स्थानों के साथ बनारसी व्यंजनों का भी ले सकेंगे लुप्फ
वाराणसी। अब वाराणसी आए सैलानियों को शहर के प्रमुख स्थानों की जानकारी के लिए भटकना नही पड़ेगा। अब एक नजर में ही पर्यटक काशी की झलक देख सकेंगे, साथ ही शहर के महत्वपूर्ण स्थानों के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। जी हां दरअसल, योगी सरकार दशाश्वमेध घाट पर वर्षो से पड़े ख़ाली स्थान पर दशाश्वमेध भवन (टूरिस्ट प्लाजा) के रूप मार्केट विकसित कर रही है। जहां थ्री डी स्कल्पचर मैप लगाया जाएगा, जिससे एक नजर में देख कर आप वाराणसी के महत्वपूर्ण स्थानों के बारे में जानकारी ले सकेंगे। साथ ही यहां बनारसी व्यंजनों समेत शहर की ख़ास उत्पाद मिलेंगे।
बता दें कि योगी सरकार निर्माणाधीन दशाश्वमेध भवन में थ्री-डी स्कल्पचर मैप लगाएगी। जिस पर काशी के अर्धचंद्राकार घाट, भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम ,एतिहासिक बेनिया बाग़ व टाउन हाल, मानमंदिर वेधशाला, नेपाली मंदिर, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेण्टर, नमो घाट का नमस्ते स्कल्पचर, लाइब्रेरी ,ट्रॉमा सेण्टर, मारवाड़ी अस्पताल समेत वाराणसी की कई आइकोनिक इमारते होंगी।
स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक डॉ डी वासुदेवन ने बताया कि दशाश्वमेध भवन में करीब 7.5 मीटर बाई 3.0 मीटर का एक थ्री डी मैप स्कल्पचर लगाया जाएगा। जिसकी ऊंचाई से लगभग 0.75 मीटर होगी। थ्री-डी स्कल्पचर मैप ब्रॉन्ज से बना होगा। उन्होंने बताया कि ये भवन काशी में आने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण होगा। यहां थ्री डी मैप स्कल्पचर के माध्यम से एक नजर में वाराणसी के महत्वपूर्ण और ज़रूरत की जगहों के बारे में पर्यटकों को जानकारी मिल जाएगी
28 करोड़ की लागत से दशाश्वमेध भवन का निर्माण हो रहा है। इस भवन में बनारसी पन को भी आप महसूस कर सकेंगे। तीन मंजिल के इस व्यावसायिक भवन में बनारसी खान-पान के साथ बनारसी हेंडीक्राफ्ट व हस्तशिल्प के सभी उत्पाद खरीदने को मिलेंगे।
Comments
Post a Comment