मिर्जामुराद। स्थानीय थाना परिसर मे अंग्रेजी शासन द्वारा 1939 मे निर्मित पुराने थाना भवन की नीलामी सोमवार को आला अधिकारियों के द्वारा कराया गया। उक्त भवन को अंग्रेजी हुकूमत के सन् 1939 मे बनारस के तत्कालीन एस.पी. एस काज़िम राज़ा के देख रेख मे बनवाया गया था। भवन के पुराने व जर्जर होने के कारण नीलामी का आदेश हुआ था । आदेश के अनुपालन में मंगलवार को एडिशनल एसपी नीरज कुमार पांडेय, एसडीएम न्यायिक डॉ ज्ञान प्रकाश व सीओ बड़ागांव अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद व प्रधान लिपिक प्रतिनिधि राजकिशोर के उपस्थिति मे नीलामी की प्रक्रिया सरकारी बोली 72800 रूपए से शुरू हुई।
नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने वाले लोगों ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई और बोली आधिकतम 101000 रुपय पर खत्म हुई। 101000 रूपए की बोली लगाकर प्रयागराज के एक व्यक्ति द्वारा नीलामी ली गई। और जल्द ही जर्जर भवन का ध्वस्तिकरण किया जाएगा। इस दौरान आला अधिकारियों व मिर्जामुराद प्रभारी निरिक्षक राजीव कुमार सिंह के साथ हेड कांस्टेबल दिनेश लाल यादव, पंकज आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment