मिर्ज़ामुराद। स्थानीय क्षेत्र के कल्लीपुर ग्राम स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, एवं केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को “फूलों से अगरबत्ती निर्माण” विषय पर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी श्री सुनील ओझा के साथ ज़िला उपाध्यक्ष भाजपा, ज़िला अध्यक्ष महिला मोर्चा विनीता सिंह, सिमैप के प्रधान वैज्ञानिक आर.के. श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। कार्यक्रम के शुरुआत में स्वागत सम्बोधन करते केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र रघुवंशी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में इफ़को के सहयोग से समस्त किसानो को पोषण वाटिका के बीज का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर सीमैप के तकनीकी अधिकारी मनोज यादव, प्रियंका केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर प्रतीक्षा, डॉक्टर अमिटेश डॉक्टर राहुल, श्रिप्रकाश, राणा पीयूष, अरविंद एवं नागेंद्र सहित लगभग पाँच दर्जन किसानो ने प्रतिभाग किया।
Comments
Post a Comment