गोवंश आश्रय के सामने खुले मे मिला, गोवंश का शव -- ठटरा गोवंश आश्रय मे पल रहे पशुओ की स्थिति दयनीय--कई पशु मरणासन्न कि स्थिति मे---- Special Report By Vinay Mishra
मिर्ज़ामुराद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के ब्लाक सेवापुरी अंतर्गत ग्राम सभा ठटरा के गोवंश आश्रय केंद्र की स्थिति बहुत दयनीय मिली, गोवंश आश्रय केंद्र पर पल रहे कुछ पशुओं मे उठने बैठने की शक्ति केवल भोजन/ चारा के अभाव मे क्षीण हो गई जिससे उनकी स्थिति मरणासन्न कि स्थिति हो गई है वही गोवंश आश्रय स्थल के बाहर गोवंश का शव भी खुले मे पड़ा मिला ,शव के सड़ने की दुर्गंध से आसपास का वातावरण दूषित हो गया है। अगर बात करें गोवंश के भोजन/चारों की तो गोवंश आश्रय स्थल स्थित भूसे के गोदाम में बहुत अल्प मात्रा मे भूसा दिखा तथा पशुओं को खाने पीने की समुचित व्यवस्था भी नहीं रहा चरनी/नाद इस प्रकार खाली थे कि ऐसा लग रहा था कि कई दिनों से भूसे का एक दाना भी गोवंशो को नहीं दिया गया है। उक्त केंद्र पर पल रहे कुल मवेशियों की संख्या 70 बताई गई।
एक तरफ सूबे के मुखिया श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा गोवंश आश्रेय स्थल मे पल रहे पशुओ को खाने- पिने व रहने के लिए उचित व्यवस्था देने का आदेश है। इसके बावजूद भी ग्रामसभा ठटरा के गोवंश आश्रय क्रेंद्र का हाल बड़ा ही गड़बड़ है।
जब केंद्र का जायजा लेने के लिए संवाददाता गण पहुंचे तो भ्रष्टाचार को छुपाने के दृष्टिगत केंद्र मे प्रवेश करने से रोका गया। काफी देर बाद प्रवेश मिला जिसके बाद अंदर दिखने वाला मंजर हृदय विदारक रहा। ना ही चारा ना ही शुद्ध पानी किसी प्रकार की उचित व्यवस्था उपलब्ध नहीं थी। आखिर क्या कारण है कि मुख्यमंत्री जी के लाख प्रयासों के बाद भी ग्रामसभा ठटरा का गोआश्रेय केंद्र का हाल इतना दयनीय है संबंधित अधिकारी कब तक सोते रहेंगे? कौन करेगा इसका जांच? कब लगेगा इन भ्रष्टाचारियों पर अंकुश?
Special Report : विनय कुमार मिश्र
(क्रान्तिकारी पत्रकार )
Comments
Post a Comment