मिर्जामुराद। स्थानीय थाना क्षेत्र के खजूरी चौकी अंतर्गत रखौना स्थित रिंग रोड के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर सोमवार की सुबह नई ऑटो को पीछे से अज्ञात ट्रक द्वारा टक्कर मारने से ऑटो दुर्घटना का शिकार हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक विक्रम सिंह(42) पुत्र मैकू लाल निवासी ग्राम गुजैनी थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर, कानपुर से नई (जे एस ए ) पैसेंजर ऑटो लेकर वाराणसी एजेंसी में पहुंचाने के लिए रवाना हुआ था रखैना के समीप पहुंचते ही पीछे से अज्ञात ट्रक द्वारा टक्कर मारने के कारण नई ऑटो दुर्घटना का शिकार हो गई जिसमे चालक की दुखद मौत हो गई। मृतक के एक पुत्री और एक पुत्र है घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया।
~ब्यूरो वाराणसी
Comments
Post a Comment