Skip to main content

आशा ट्रस्ट ने दर्जनों गाँव में 1500 महिलाओं को बाँटा सेनेटरी पैड


महिलाओं के बीच सैनेटरी पैड बाँटकर किया जागरूक
 जब माँ बनने पर गर्व है, फिर माहवारी पर क्यों शर्म है।

 मिर्जामुराद : आशा ट्रस्ट व लोक समिति के माध्यम से मासिक धर्म के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री संसदीय क्षेत्र के आराजी लाईन व सेवापुरी ब्लाक के नागेपुर, बेनीपुर,हरसोस, राने,बसुहन,कल्लीपुर, गनेशपुर, मनकईया, करधना,लालपुर,हरसोस,टोडरपुर,असवारी आदि गाँव में 1500 महिलाओं एवं लड़कियों को नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किया गया. इस दौरान महिलाओं को पर्चा बाँटकर मासिक धर्म के बारे में जानकारी दी गयी.

स्वयं सहायता समूह की संयोजिका अनीता पटेल ने बताया कि “मासिक धर्म को लेकर लोगों में शर्म, गरीबी और मासिक धर्म के दौरान भेदभाव करने वाली सोच की वजह से महिलाओं और बालिकाओं के शरीर तथा मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है.”किशोरी संगठन की संयोजिका सोनी ने कहा कि हर लड़कियों और महिलाओं को सुरक्षित और गरीबों के साथ मासिक धर्म का प्रबंधन करने में मदद करना चाहिए.

लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि गरीब घरों की लड़कियों में अपने मासिक धर्म के दौरान पैसे की कमी की वजह से सेनेटरी नैपकिन पैड का इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं.इसलिये माहवारी स्वच्छता अभियान चलाकर महिलाओं को स्वास्थ्य एवं मासिक धर्म से संबंधित जानकारियां देकर जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। अभियान विश्व माहवारी दिवस 28 मई तक चलेगा। 


~ब्यूरो वाराणसी 

Comments

Followers

Popular posts from this blog

आवेश में चली गोली,बेरंग हुई होली

वाराणसी!मिर्जामुराद थाना क्षेत्र कछवा रोड स्थित,ठटरा गांव में आज सोमवार(होली) की सुबह एक शख्स ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।  ठटरा गांव निवासी शिव प्रकाश सिंह उर्फ (छुन्ना सिंह)(40) ने अपने लाइसेंसी पिस्टल को कनपटी पर सटाकर खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा है कि सुबह होली का त्योहार मनाने के लिए घर से दोस्तों के साथ गांव में निकले। होली खेलने एवं लोगों से मुलाकात करने के दौरान ही बच्चों का फोन आया तो घर पहुंचे। इस दौरान वे दोनों बेटों से नोकझोंक के दौरान आवेश में आकर खुद को गोली मारी।शिव प्रकाश सिंह के पिता का कहना था की बेटा नशा में था जिस वजह से घटना हो गई तो वही क्षेत्र के लोगो का कहना था की शिव प्रकाश व उनके बेटों शुभम और सत्यम से गाय को लेकर कुछ पारिवारिक कहा सुनी हुई जिस वजह से शिव प्रकाश(छुन्ना) आग बबूला हो गए और आहत होकर उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली और कनपटी पर सटाकर गोली मार ली। जिससे अति गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद बच्चों एवं घायल के पिता माता ...

पुलिस बूथ में लगा ताला, ड्यूटी का निकाल रहे दिवाला

कछवां रोड । वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवां रोड पुलिस बूथ में नहीं दिखते पुलिस कर्मी,दिखता सिर्फ ताला है?तीन जनपदों को जोड़ने वाला प्रमुख व व्यस्ततम यातायात वाला चौराहा कछवां रोड पुलिस बूथ पर दिखा लटकता चमचमाता ताला? आए दिन लगे जमा व चौराहे के अतिक्रमण से आने जाने वाले राहगीरों(नौकरी पेशा, व्यापारी, छात्र, स्वास्थ्य विभाग व अन्य) को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां काफी संख्या में लोगो आते जाते रहते हैं इस मार्केट आवागमन व खरीदारी के लिए लोग दुरदराज से आते हैं। पुलिस बूथ होने के बाद भी पुलिस कर्मियों के गायब रहने के नाते लोगों में असुरक्षा की भावना रहती है। इस चौराहे से 200 मीटर निकट ही सब्जी मंडी है,दारू ठेका 500 मीटर पर ही है, कुछ दिन पहले यही बूथ सटे, बगल से ही बाइक चोरी हुई थी, व अक्सर शराबी नशे में लोगों से उलझ जाते हैं। आए दिन इस पुलिस चौकी के आसपास के गांव में चोरी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस की लापरवाही के नाते पुलिस के प्रति विश्वास बहाल नहीं हो पा रहा है। क्षेत्र के लोगो ने पुलिस की दुरुस्त ड्यूटी, नियमित करने की मांग कर है। एस डी एम व अन्य अध...

मुन्ना पटेल ने लगाए गंभीर आरोप, ग्राम कंठीपुर प्रधानपति उदयप्रधान, व चार अन्य पर लगे जालसाजी के आरोप

ग्राम मनियारीपुर के मुन्ना पटेल को जालसाजों ने झांसा दे कराई रजिस्ट्री पीड़ित मुन्ना पटेल का कहना है की मुझे गंगापुर रजिस्ट्री ऑफिस लेजाकर सट्टा इकरारनामा की जमीन बैनामा कराने ले गए और पहले से ही रचित साजिश के तहत पीड़ित की दूसरी ज़मीन(कीमत 50लाख लगभग) का कुटरचित दस्तावेज तैयार कर मुझे धोखे में रख, दूसरे को बेनाम करवा दिया। दोषियों के नाम - उदयप्रधान(कंठीरपुर), सुरेंद्र पटेल(सजोई), अरविन्द कुमार (मनियारीपुर), मीना देवी(बुढ़ापुर), उदय सिंह पटेल(बुढ़ापुर), केस नंबर- 0312/24 में दर्ज धारा 419,420,467,468,471,406 के आरोप लगे। दबंगों द्वारा फसल नुकसान की गई साथ ही पीड़ित व परिवार के सदस्यों को आए दिन धमकी दी जा रही है की मामले को रफा दफा करलो नही तो अंजाम बुरा होगा जमीन तो रहेगी लेकिन तुमलोग नहीं। तो वही पीड़ित के पुत्र शुभम पटेल ने बताया की आए दिन हमारे ऊपर दबाव आ रहें है। कभी हमारा बिजली का केबल अरविन्द पटेल द्वारा काट दिया जाता है, घर वालो को धमकी दी जाती है की घर से उठवा लेंगे, शुभम पटेल ने बताया की कभी मुझे (मोहनसराय,जंसा, अकेलवा,परमपुर) पुलिस चौकियों के न...