बनारस की जनता के लोकप्रिय नेता व वर्तमान मंत्री दयालु गुरु ने अपने साथियों के साथ क्षेत्र के कार्यकर्ताओ व अपने सहयोगी से मुलाकात की,बीते शुक्रवार सुबह कछवां रोड में मंत्री दयालु गुरु (दयाशंकर मिश्र) जब अपने लोगो से मिलने आए तो लोगो ने उनका जमकर हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया व भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रहलाद पाठक, डा. शिवकुमार पाठक,राजेंद्र सोनकर(पूर्व ब्लाक प्रमुख मझवा)युवा नेता भावेश पाठक,दिवाकर पाठक,प्रवीण पाठक,अर्पित दुबे,शिवम पांडेय,लालू उपाध्याय,बिपुल मिश्र,बिपुल शुक्ला,करन पाठक,अंकित शर्मा,आनंद उपाध्याय,आशुतोष पाठक के साथ क्षेत्र के अन्य लोग मौजूद रहे।
~पत्रकार अरविंद उपाध्याय
Comments
Post a Comment