खनन पर सख्त दिखे थाना प्रभारी मिर्जामुराद
मिर्जामुराद। स्थानीय थाना क्षेत्र में बेनीपुर-कल्लीपुर गांव के मध्य अवैध मिट्टी के खनन का कार्य तेजी से हो रहा था। चौकी प्रभारी खजूरी ने सोमवार के दिन खनन कर मिट्टी ढोते एक ट्रैक्टर को और मंगलवार की सुबह खनन की जगह से दूसरे ट्रैक्टर को पकड़ लिया जिसकी सूचना उपरांत थाना प्रभारी मिर्जामुराद ने आदेशित कर दोनों ट्रैक्टरों को मंगलवार को तुरंत सीज करवा दिया, सेटिंग से चल रहे इस खनन कार्य में थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि चोरी छुपे कुछ लोग खनन का कार्य कर रहे थे। हमारी पुलिस ने खजुरी चौकी क्षेत्र से दो जगहों पर मौके पर जाकर खनन में संलिप्त दो ट्रैक्टर को पकड़ है और उसे मैंने तुरंत ही सीज करवा दिया ताकि अवैध खनन बंद हो सके, साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार का खनन संबंधित कार्य बिना किसी वैध आदेश के नहीं किया जा सकता यदि कोई ऐसा करता या करवाता पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र के लोगो से अपील की है की अवैध कार्यों की सूचना जनता तुरंत पुलिस विभाग को दे और हमारी पुलिस जनता की सेवा में हर संभव मदद करेगी।
~पत्रकार अंजनी त्रिपाठी
Comments
Post a Comment