वाराणसी:- उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी मे पांडेयपुर स्थित पंडित दीनदयाल राजकीय अस्पताल में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री/ स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक शनिवार को प्रातः बिना किसी सूचना के आम आदमी की तरह मुंह पर मास्क लगाए एक मरीज के तौर पर पर्ची कटाने के लिए लाइन में लगे उन्होंने पर्ची कटाई और पैसा भी दिया। इसके उपरांत जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था का इलाज करने सीधा डॉक्टरों के बीच पहुंच गए इस दौरान गंदगी और अन्य लापरवाही पर सभी को फटकार भी लगाई। उपमुख्यमंत्री ने सबसे पहले सीएमएस ऑफिस पहुंचकर ड्यूटी रजिस्टर चेक करना शुरू किया इस बात की सूचना मिलते ही पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ड्यूटी रजिस्टर चेक करने के उपरांत सीएमएस को दिशा निर्देश देते हुए वह डेंटल डॉक्टर के कमरे के पास पहुंचे वहां डेंटल विभाग के लिए आई लाखों रुपए की मशीन धूल फांक रही थी जिस पर वह काफी नाराज हुए एवं डॉक्टर को चेतावनी भी दे डाला। इसके बाद उपमुख्यमंत्री ओपीडी पहुंचे वहां डाक्टरों से बातचीत करते हुए रास्ते में मिले तीन मरीजों से बातचीत भी की। राजकीय अस्पताल के परिसर में स्थित ट्रामा सेंटर पहुंचकर वहां मरीजों से बात करते हुए 2 साल से बंद पड़े ओपीडी के बारे में बात की 2 साल से बंद होने के कारण का पता करने के उपरांत काफी नाराजगी जाहिर करते हुए, डिजिटल एक्स-रे कक्ष का ताला बंद होने का कारण भी पूछा ।उचित जवाब न मिल पाने की वजह से सीएमएस आर के सिंह को काफी डांट फटकार का सामना करना पड़ा। इसके उपरांत परिसर स्थित जन औषधि केंद्र के दवाओं के बारे में जानकारी ली डॉक्टरों को अधिक से अधिक जनऔषधि केंद्र की दवाओं को लिखने का दिशा निर्देश भी दिया। उपमुख्यमंत्री/ स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा पांडेयपुर स्थित पंडित दीनदयाल राजकीय अस्पताल में व्याप्त गंदगी ,शौचालय, ब्लड बैंक,पैथोलॉजी, एक्सरे, ओपीडी, फिजियोथैरेपी सहित लगभग सभी विभागों की जानकारी ली। काले रंग की प्राइवेट स्कॉर्पियो में खुद ड्राइव करके जाते समय सीएमएस आर के सिंह को अंतिम चेतावनी देते हुए अस्पताल परिषद में व्याप्त अव्यवस्था को सही करने की चेतावनी देकर अस्पताल परिसर से बाहर निकल गए। उप मुख्यमंत्री के अचानक अस्पताल परिसर के निरीक्षण के तरीके को लेकर वहां मौजूद मरीजों और जनमानस में काफी उत्साह और संतोष देखा गया लोगों ने
उप मुख्यमंत्री के कार्यशैली की खूब प्रशंसा की।
~ब्यूरो वाराणसी
Comments
Post a Comment