मिर्जामुराद। स्थानीय थाना क्षेत्र के छतेरी गांव अंतर्गत बीते 19 अप्रैल को बचाई मिश्रा के गेहूं के खड़े फसल को जला,राख कर दिया गया। पीड़ित का कहना है कि विरोधियों ने षड्यंत्र के तहत मेरे खड़ी फसल को खेत में ही जला दिया,जिसकी सूचना पीड़ित ने उसी दिन मिर्जामुराद थाने पर तहरीर के माध्यम से दिया। परंतु हफ्ते भर बीतने के बाद भी षड्यंत्रकारियो पर कोई कार्यवाही नहीं हुई,और न ही कोई मुकदमा दर्ज पंजीकृत हुआ।जिससे की पीड़ित को उसके जले फसल का मुआवजा मिल सके,पीड़ित दर-दर न्याय की गुहार लगाता भटक रहा है। उसके कई महीनो की मेहनत व पैदा अनाज पर पानी फिर गया।
पत्रकार विनोद कुमार मिश्रा
Comments
Post a Comment