Skip to main content

अज्ञात चोरों द्वारा ढाबे से बर्तन साइकिल समेत हजारों की चोरी : दैनिक दर्पण वाराणसी

 स्थानीय पुलिस नहीं लगा पा रही चोरी पर लगाम


 मिर्ज़ामुराद। स्थानीय थाना क्षेत्र के रूपापुर गांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 19 किनारे के एक ढाबे मे बीती रात अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खोचवा गांव के निवासी अमित पाण्डेय रूपापुर हाईवे किनारे अपना ढाबा चलाते है। बीते देर रात को जब ढाबा मालिक सो रहा था तब अज्ञात चोरो द्वारा ढाबे मे रखा 8 बड़ा भगौना,गैस चूल्हा,मिक्सर मशीन, गैस सिलेंडर, अन्य बर्तनो सहित एक साईकल व 2000 नगद रुपय चोरी कर लिया गया। जब ढाबा मालिक की नींद खुली तब बर्तनो व अन्य वस्तुओ को गयाब देख दंग रह गया, काफ़ी खोज बीन व आसपास पूछताछ करने के बाद जब गायब सामानो का कुछ पता नहीं लगा, तब ढाबा मालिक ने मिर्ज़ामुराद थाने पहुंच कर अज्ञात चोरो के खिलाफ लिखित तहरीर दिया।बताते चले कि पूर्व मे उसी ढाबा पर लगभग पांच बार चोरी हो चुकी है, इधर कुछ दिन पूर्व ही क्षेत्र के कछवा रोड स्थित एक सराफा के दुकान मे सेंध लगा कर चोरी हुई थी। अब यह प्रश्न तो स्वाभाविक है कि क्या संबंधित हल्का दरोगा व सिपाही रात्रि गस्त छोड़ चैन की नींद सोते हैं? यदि गस्त होता है तो ऐसे वारदात कैसे हो जा रहे है? चोरो के अंदर पुलिस/कानून के प्रति कोई खौफ नहीं है।

Comments

Followers

Popular posts from this blog

आधुनिक आहार स्वास्थ्य के साथ एक खिलवाड़

आज भारत में बदलते समय के साथ हमारा आहार भी बदल रहा है। बाज़ार में कई प्रकार के व्यंजन एवं पेय पदार्थ हमें अपनी ओर आकर्षित करते हैं। चाहे बच्चे हो, युवा हो या वयस्क सब लोग भिन्न भिन्न प्रकार के व्यंजन का लुत्फ़ उठा रहे है पर सिर्फ़, जीभ के चलते हम अपने शरीर को अंदर से कितना खोखला कर रहे है। यह एक चिंतनीय विषय है। अगर वर्तमान समय में देखा जाये तो हमारे आस पास में अब पहले के तुलना में कई अधिक फ़ास्ट फ़ूड विक्रेता, फ़ूड स्टाल और रेस्तराँ खुल चुके है जहां हमें इटालियन से चाइनीज़ और मेक्सिकन से लेकर यूरोपियन ख़ान पान बहुत आराम से उपलब्ध हो जाता है और इन जगहों पर भीड़ हमे यह दर्शाता है की वाक़ई में अब हमारी ख़रीदने की क्षमता बहुत बढ़ चुकी हैं। बड़ी बड़ी पाश्चात्य कंपनियों का छोटे क़स्बो तक आउटलेट खुलना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। व्यापार के क्षेत्र में यह एक प्रशंसनीय पहल है पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह चिंतनीय है। आज आमजनों को कार्बोहाइड्रेट, मिनरल्स, फैट की जानकारी, या बिलकुल नहीं है या बहुत कम है, पर हमारे शरीर को इसकी जानकारी भरपूर है और अपने पाचनतंत्र के लिए वो इनकी भूमिका भी...

सुमन ठाकुर का वाराणसी को बड़ा तोहफ़ा – एक साल में तैयार हुआ लोजीपार्क प्रोजेक्ट, हज़ारों युवाओं को रोज़गार

वाराणसी। नाहर इंडस्ट्रियल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुमन ठाकुर ने वाराणसी के औद्योगिक विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। उन्होंने वाराणसी (कछवां रोड, बीहणा) को ओ.डब्ल्यू.एम. लोजीपार्क प्रोजेक्ट के लिए चुना और जमीनी स्तर पर उतरकर कड़ी मेहनत करते हुए मात्र एक वर्ष के भीतर प्रोजेक्ट को पूरी तरह तैयार कर दिया। सुमन ठाकुर ने बताया कि यह अब तक का सबसे तेजी से पूरा हुआ प्रोजेक्ट है। इसके लिए उन्हें कई बार वाराणसी का दौरा करना पड़ा और स्थानीय प्रशासन व टीम के साथ मिलकर हर चुनौती का समाधान किया। इस लोजीपार्क की स्थापना से हज़ारों युवाओं को नौकरी के अवसर मिलेंगे और वाराणसी के आस-पास के इलाकों में आर्थिक और औद्योगिक विकास को नई रफ्तार मिलेगी। लोजीपार्क के माध्यम से बने कई वेयरहाउस से क्षेत्र को अनेक फायदे होंगे – माल के भंडारण और सप्लाई चेन में तेज़ी आएगी। परिवहन लागत और समय दोनों में बचत होगी। स्थानीय किसानों और व्यापारियों को अपने उत्पाद आसानी से बड़े बाज़ारों तक पहुँचाने में मदद मिलेगी। छोटे और मध्यम उद्योगों को स्टोरेज और वितरण की बेहतर सु...

सेमिनार,कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह संपन्न

मैन ऑफ़ टाइम-अंतर्राष्ट्रीय सदभावना मंच द्वारा "एक शाम : भारत रत्न कवि अटल बिहारी वाजपेयी के नाम" " कालजयी अमर कवि अटल बिहारी वाजपेयी सभी के लिए प्रेरणा स्रोत" - कवि संदीप कपूर वक़्तनाम  " राष्ट्र नायक अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति सम्मान-2024" से साहित्यकार-पत्रकार और समाजसेवी हुए सम्मानित          " बहुत जला.. वह दीया.. बुझ गया। अज़ीज़ था .. मसीहा .. उठ गया।।"      - कवि संदीप कपूर वक़्तनाम  भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री कवि अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100 वीं जयंती.. जन्म शताब्दी पर मैन ऑफ़ टाइम-विश्व़ सुरक्षा अभियान..अंतर्राष्ट्रीय सदभावना मंच के तत्वावधान में 139 वॉं आयोजन : एक शाम - भारत रत्न कवि अटल बिहारी वाजपेयी के नाम.. सेमिनार-कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह संस्थापक-अध्यक्ष कवि संदीप कपूर वक़्तनाम की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने 25 दिसंबर शाम 07 बजे अंतर्राष्ट्रीय पटल गूगल मीट पर जय भारत - जय जगत उदघोष और गुरु वंदना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने अटल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन गीत गाया - "कवि अटल बिहारी वाजपेयी...