कूड़े के ढेर दे रहा बीमारियों को दावत
वाराणसी/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मिर्जामुराद थाना अंतर्गत ग्रामसभा ठटरा में कूड़े का अंबार कई दिनों से जमा पड़ा है
कूड़े के अंबार से आसपास रहने वालों व राहगीरों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है यह कूड़े का ढेर उस मुख्य बिंदु पर है जहां से लगभग रोजाना हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है यह कूड़े का ढेर कपसेठी मार्ग से ठटरा ग्रामसभा जाने वाले रास्ते पर है इसी रास्ते से जूनियर हाई व राजकीय विद्यालय के बच्चे व ग्राम सभा ठटरा निवासी रास्ते से गुजरते हैं इस समय देहात क्षेत्र व गांव में डेंगू का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है तथा लोग ग्रसित हो रहे हैं फिर भी इस कूड़े के ढेर पर किसी संबंधित अधिकारी या कर्मचारी का ध्यान क्यों नहीं जा रहा
कब तक सोते रहेंगे संबंधित अधिकारी
Comments
Post a Comment