एसपी ग्रामीण ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया
मिर्जामुराद । स्थानीय क्षेत्र के छोटी खजूरी स्थित नेशनल हाईवे के कांवरिया लेन पर सोमवार की दोपहर दो कांवरियों के बाइक के आमने सामने टक्कर में मौके पर तीन कांवरिया की मौत हो गई जबकि दो कावरिया गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने घायल कांवरिया को इलाज हेतु पास के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। तो वही मृत कांवरिया के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
प्रयागराज जनपद के सनईपुरवा निवासी विनय पटेल व महेवा नैनी निवासी अंकित व श्याम बाबू तीनों मित्र एक ही बाइक पर सवार हो प्रयागराज से गंगाजल लेकर वाराणसी स्थित बाबा विश्वनाथ धाम चढ़ाने जा रहे थे। कि उधर बाबा विश्वनाथ धाम से जल चढ़ा कर लौट रहे बाइक सवार भदोही जिले के निवासी दीपक तिवारी अपने एक अन्य साथी तेजधर तिवारी के साथ प्रयागराज की तरफ जा रहे थे। कि दोनो बाइक पर सवार कांवरिया कुछ समझ पाते कि दोनों की बाइक आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें घटनास्थल पर विनय पटेल, व अंकित, की मौत हो गई और उनके साथी श्याम बाबू गंभीर रूप से घायल हो गए।
इधर दीपक तिवारी निवासी गुलौरी,उपरवार(भदोही),घायल हो गए तो वहीं इनके एक साथी तेजधर तिवारी निवासी गुलौरी ,गोपीगंज ,भदोही की घटनास्थल पर मौत हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस घटनास्थल पर लगी भीड़ व क्षतिग्रस्त बाईक के मलबे को हटाकर आवागमन बहाल कराया।कुछ देर बाद घटनास्थल पर एस पी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी, एस डी एम राजातालाब गीरीश दिवेदी व सी ओ बड़ागाँव पहुँच जानकारी ले पास के नर्सिंग होम में घायलों का हाल चाल लिया। प्राइवेट नर्सिंग होम से प्राथमिक उपचार देने के बाद घायल दीपक तिवारी को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। वही सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी मे हुए इस सड़क दुर्घटना में कावरियों के मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त किए ।तथा जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार कराने हेतु निर्देश दिए।
~ब्यूरो वाराणसी
Comments
Post a Comment