मिर्जामुराद। क्षेत्र के गौर ग्राम निवासी जीता प्रसाद के थाने वाली गली में स्थित लोहा लक्कड़ के गोदाम में शुक्रवार की सुबह दो बच्चे अंजलि व राजा बाबू घुस एक बोरी में लोहा एवं प्लंबररिंग का उपयोगी सामान ले कर भाग रहे थे कि गोदाम मालिक जीता ने रंगे हाथों बच्चो को पकड़ लिया। पूछताछ में बच्चों ने अपने साथ अन्य चार अज्ञात बड़े आदमियों को चोरी में संलिप्त बताया, जो पहले ही लगभग 5 कुंटल लोहा एवं प्लंबर का सामान चोरी कर ले गए थे, जिसकी अनुमानित कीमत चालीस हजार रुपय रही।
भुक्तभोगी ने थाने पर पहुंच चोरी के संदर्भ में तहरीर दिया।
Comments
Post a Comment