Skip to main content

अमृतसर ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (एजीसी) में प्रवेश शुरू, डेढ़ लाख रुपए तक की मिलेगी स्कॉलरशिप- पूरे उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट्स के लिए विदेशों में अध्ययन के विकल्प : दैनिक दर्पण वाराणसी

वाराणसी। सिगरा स्थित आर के होटल में   अमृतसर ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (एजीसी), अमृतसर की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई मुख्य अतिथि प्रोफेसर जी सी जायसवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर हीरालाल द्विवेदी जी ने की 

अपने नए शैक्षणिक प्रवेश सत्र 2022-23 में प्रवेश प्रारंभ हो गये हैं, जिसमें बनारस समेत उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट्स के लिए 1.5 लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप के साथ अच्छी कंपनियों में प्लेसमेंट भी मुहैया करवाया जाएगा। यह बात एजीसी के डीन कैंपस रिलेशस डॉ गौरव तेजपाल ने सोमवार को पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि एजीसी ने वाराणसी आधारित स्मार्ट एडुवर्सिटी के साथ टाइअप किया है।
स्मार्ट एडुवर्सिटी के डायरेक्टर गोविन्द कुमार सिंह ने बताया कि बनारस समेत उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट्स को स्मार्ट एडुवर्सिटी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाने पर डेढ़ लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप मिल सकेगी। 
डॉ. तेजपाल ने बताया कि एजीसी को नैक द्वारा ए ग्रेड की श्रेणी में मान्यता प्राप्त है। एजीसी को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा ऑटोनोमोउस स्टेटस से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान एजुकेशन सिस्टम पूरा गड़बड़ा गया था, इसके बावजूद संस्थान ने उत्तर प्रदेश समेत देशभर के स्टूडेंट की पढ़ाई को ऑनलाइन जारी रखते हुए अच्छी कंपनियों में संबंधित स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट भी करवाया। इसी क्रम में संस्थान ने स्मार्ट एडुवर्सिटी के माध्यम से बनारस समेत उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट के लिए इंजीनियरिंग, फार्मेसी, लॉ, एग्रीकल्चर, फैशन डिजाइनिंग समेत विभिन्न प्रकार के बैचलर पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू किये हैं। संस्थान द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए स्टूडेंट को डायरेक्ट एडमिशन नहीं दिया जाता, इसके लिए स्टूडेंट को मेरिट बेस पर एडमिशन दिया जाता है या फिर इंजीनियरिंग में जाने के लिए जेईई मेन-2022 में एनरोल होने वाले स्टूडेंट को प्राथमिकता दी जाएगी।
एजीसी के एडमिशन काउंसलर, उत्तर प्रदेश, गोविन्द कुमार सिंह ने बताया कि संस्थान को वाराणसी के स्टूडेंट्स का अच्छा सपोर्ट मिला है इसके अलावा संस्थान के माध्यम से उत्तर प्रदेश के बच्चों को अच्छा प्लेसमेंट भी मिला है। स्कॉलरशिप के लिए संबंधित स्टूडेंट को संस्थान के वेब पोर्टल या स्मार्ट एडुवर्सिटी के वेबसाइट www.smarteduversity.com पर रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि एजीसी ने स्टूडेंट्स के रुझान को ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए अलग विभाग के रूप में भी स्थापित किया है। विभाग उन छात्रों की जरूरतों को पूरा कर रहा है जो अंतरराष्ट्रीय इंटरशिप और विदेश में पढ़ाई की तलाश में है। इस सहयोग के तहत कनाडा, दुबई, अमेरिका, जर्मनी और रूस जैसे देशों में विभिन्न सेवाओं के अंतरराष्ट्रीय इंटर्नशिप, सेमेस्टर एक्सचेंज कार्यक्रमों की सफलतापूर्वक व्यवस्था रखी गई है। बनारस समेत उत्तर प्रदेश के बच्चों को अन्य संस्थानों के मुकाबले कम फीस पर शिक्षा मुहैया करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को संस्थान में रहने, खानपान, पढ़ाई एवं ट्रेनिंग के साथ प्लेसमेंट आदि की सुविधा भी मुहैया करवाई जाती है। कॉलेज के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करीब 50 से अधिक शैक्षणिक संस्थाओं से अनुबंध है। संस्थान द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 में सालाना 6 से 15 लाख रुपए तक के पैकेज के प्लेसमेंट हुए थे। 
डॉ गौरव तेजपाल ने बताया कि एजीसी अमृतसर के निदेशक एडवोकेट अमित शर्मा की सोच थी कि ऐसी शिक्षा का दायरा हो जिसमें मध्यम वर्ग के सभी स्टूडेंट को कम पैसों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्राप्त हो सके और उस शिक्षा के माध्यम से मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरियां मिले और उनका सपना आज एक हकीकत बन गया है।
 स्मार्ट एडुवर्सिटी के डायरेक्टर गोविन्द कुमार सिंह एवं डॉ गौरव तेजपाल ने उत्तर प्रदेश के उन सभी बच्चों को बधाई दी जिनका प्लेसमेंट सत्र 2021-22 में हुआ है और आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए बच्चों को अपने कॉलेज में पंजीकरण के लिए आमंत्रित किया है। ताकि वे बच्चे भी अपना कैरियर अच्छे से बना सकें पूरी सहायता एजीसी अमृतसर के एक स्पेशल डिपार्टमेंट जो सिर्फ बच्चों को प्लेसमेंट के लिए तैयार करते हैं।

Comments

Followers

Popular posts from this blog

आधुनिक आहार स्वास्थ्य के साथ एक खिलवाड़

आज भारत में बदलते समय के साथ हमारा आहार भी बदल रहा है। बाज़ार में कई प्रकार के व्यंजन एवं पेय पदार्थ हमें अपनी ओर आकर्षित करते हैं। चाहे बच्चे हो, युवा हो या वयस्क सब लोग भिन्न भिन्न प्रकार के व्यंजन का लुत्फ़ उठा रहे है पर सिर्फ़, जीभ के चलते हम अपने शरीर को अंदर से कितना खोखला कर रहे है। यह एक चिंतनीय विषय है। अगर वर्तमान समय में देखा जाये तो हमारे आस पास में अब पहले के तुलना में कई अधिक फ़ास्ट फ़ूड विक्रेता, फ़ूड स्टाल और रेस्तराँ खुल चुके है जहां हमें इटालियन से चाइनीज़ और मेक्सिकन से लेकर यूरोपियन ख़ान पान बहुत आराम से उपलब्ध हो जाता है और इन जगहों पर भीड़ हमे यह दर्शाता है की वाक़ई में अब हमारी ख़रीदने की क्षमता बहुत बढ़ चुकी हैं। बड़ी बड़ी पाश्चात्य कंपनियों का छोटे क़स्बो तक आउटलेट खुलना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। व्यापार के क्षेत्र में यह एक प्रशंसनीय पहल है पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह चिंतनीय है। आज आमजनों को कार्बोहाइड्रेट, मिनरल्स, फैट की जानकारी, या बिलकुल नहीं है या बहुत कम है, पर हमारे शरीर को इसकी जानकारी भरपूर है और अपने पाचनतंत्र के लिए वो इनकी भूमिका भी...

सुमन ठाकुर का वाराणसी को बड़ा तोहफ़ा – एक साल में तैयार हुआ लोजीपार्क प्रोजेक्ट, हज़ारों युवाओं को रोज़गार

वाराणसी। नाहर इंडस्ट्रियल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुमन ठाकुर ने वाराणसी के औद्योगिक विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। उन्होंने वाराणसी (कछवां रोड, बीहणा) को ओ.डब्ल्यू.एम. लोजीपार्क प्रोजेक्ट के लिए चुना और जमीनी स्तर पर उतरकर कड़ी मेहनत करते हुए मात्र एक वर्ष के भीतर प्रोजेक्ट को पूरी तरह तैयार कर दिया। सुमन ठाकुर ने बताया कि यह अब तक का सबसे तेजी से पूरा हुआ प्रोजेक्ट है। इसके लिए उन्हें कई बार वाराणसी का दौरा करना पड़ा और स्थानीय प्रशासन व टीम के साथ मिलकर हर चुनौती का समाधान किया। इस लोजीपार्क की स्थापना से हज़ारों युवाओं को नौकरी के अवसर मिलेंगे और वाराणसी के आस-पास के इलाकों में आर्थिक और औद्योगिक विकास को नई रफ्तार मिलेगी। लोजीपार्क के माध्यम से बने कई वेयरहाउस से क्षेत्र को अनेक फायदे होंगे – माल के भंडारण और सप्लाई चेन में तेज़ी आएगी। परिवहन लागत और समय दोनों में बचत होगी। स्थानीय किसानों और व्यापारियों को अपने उत्पाद आसानी से बड़े बाज़ारों तक पहुँचाने में मदद मिलेगी। छोटे और मध्यम उद्योगों को स्टोरेज और वितरण की बेहतर सु...

सेमिनार,कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह संपन्न

मैन ऑफ़ टाइम-अंतर्राष्ट्रीय सदभावना मंच द्वारा "एक शाम : भारत रत्न कवि अटल बिहारी वाजपेयी के नाम" " कालजयी अमर कवि अटल बिहारी वाजपेयी सभी के लिए प्रेरणा स्रोत" - कवि संदीप कपूर वक़्तनाम  " राष्ट्र नायक अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति सम्मान-2024" से साहित्यकार-पत्रकार और समाजसेवी हुए सम्मानित          " बहुत जला.. वह दीया.. बुझ गया। अज़ीज़ था .. मसीहा .. उठ गया।।"      - कवि संदीप कपूर वक़्तनाम  भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री कवि अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100 वीं जयंती.. जन्म शताब्दी पर मैन ऑफ़ टाइम-विश्व़ सुरक्षा अभियान..अंतर्राष्ट्रीय सदभावना मंच के तत्वावधान में 139 वॉं आयोजन : एक शाम - भारत रत्न कवि अटल बिहारी वाजपेयी के नाम.. सेमिनार-कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह संस्थापक-अध्यक्ष कवि संदीप कपूर वक़्तनाम की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने 25 दिसंबर शाम 07 बजे अंतर्राष्ट्रीय पटल गूगल मीट पर जय भारत - जय जगत उदघोष और गुरु वंदना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने अटल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन गीत गाया - "कवि अटल बिहारी वाजपेयी...