मिर्ज़ामुराद। क्षेत्र के थाने परिसर में सोमवार की शाम एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने आगामी सावन मास के सन्दर्भ मे एडिशनल एसपी ग्रामीण, एडीएम प्रशासन, एसडीएम राजातालाब, सीओ ट्रैफिक, सीओ बड़ागांव व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक के दौरान श्रावण मास में बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने हेतु जाने वाले कांवरियों के रुट(पथ)को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान एसपी ग्रामीण ने बताया कि कांवरियों को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए। कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार से यातायात अवरुद्ध ना हो,रूट डायवर्जन पर चर्चा करते हुए बताया कि ओवर ब्रिज अंडरपास पर ब्रैकेटिंग पॉइंट बनाया जाए ताकि काँवरिया लेन में कोई भी वाहन घुसने ना पाए। ताकि काँवरियों सहित किसी भी राहगीर को सावन में कोई दिक्कत न हो।
इसके अतिरिक्त कांवड़ यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई, कूड़ा दान , पेयजल, सीसीटीवी कैमरे, मेडिकल हेल्थ कैंप, आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखें। बताते चले सावन में प्रयागराज से काँवरिया लाखो की संख्या में जल लेकर श्री बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने आते है उस समय हाईवे का उत्तरी लेन पूरी तरह काँवरियों के लिए सुरक्षित कर दिया जाता है।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद ,थाना प्रभारी राजातालाब, प्रभारी निरीक्षक रोहनिया, सहित अन्य आला अधिकारी उपस्थित रहे |
Comments
Post a Comment