सेवापुरी,ठटरा। अस्थाई गौ आश्रय स्थल ग्राम ठटरा(जिला वाराणसी) का निरीक्षण किया गया जहां कुल 70 पशु गौ वंश मिले, वहां के भूषा घर में लगभग 46 कुंतल भूषा एवम अबतक कुल 59 कुंतल भूषा दान में पाया गया, उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी अभिलेखों की जांच की गई,साफ सफाई की व्यवस्था भी वहां अच्छी दिखी,वही गांव के प्रधान सुनील बिंद,पशु चिकित्सा अधिकारी सेवापुरी,वेटनरी फार्मासिस्ट संतोष सिंह,ग्राम सचिव विनय सिंह व अन्य अधिकारी लोगो मौजूद रहे
गौ पूजन व वृक्षारोपण भी किया गया।
~ब्यूरो वाराणसी
आस पास की खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े नीचे दिए हुए follow बटन को दबाएं
दैनिक दर्पण
Comments
Post a Comment