योग-प्राचीनकाल से भारतीय आध्यात्मिक संचेतना का केन्द्र रहा हैं-नील रतन पटेल ( विधायक) ' दैनिक दर्पण: वाराणसी '
मिर्ज़ामुराद (दैनिक दर्पण -वाराणसी) : मंगल वार की सुबह सेवापुरी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मिर्जामुराद गौर के स्व. वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय के प्रांगण में भाजपा के राजातालाब मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा योग दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सेवापुरी विधानसभा के विधायक श्रीमान नीलरतन सिंह पटेल जी व बतौर विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष श्रीमान सुरेश सिंह जी, कार्यक्रम के योग गुरु द्वय पूर्व प्रधानाचार्य किसान इण्टर कालेज श्रीमान सुरेश सिंह गौतम जी व जिला कार्यसमिति सदस्य व भाजपा नेता उपेन्द्र प्रताप सिंह जी एवं आर एस एस के जिला व्यवस्था प्रमुख श्रीमान मुकेश गुप्ता जी द्वारा कार्यक्रम संपन्न कराया गया, इस दौरान योग कार्यक्रम में पूर्व जिला महामंत्री श्रीमान प्रेम नारायण पटेल जी, मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार बिंद जी, , मण्डल महामंत्री सत्येन्द्र सिंह नागउर्मी जी, मण्डल उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह जी, शिवधनी पटेल जी, मण्डल कोषाध्यक्ष भानू प्रताप बिंद जी,मण्डल मंत्री शतीश विश्वकर्मा जी, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष विशाल वेनवंशी जी, भाजयुमो मण्डल महामंत्री आकाश पटेल जी, शक्तिकेंद्र संयोजक द्वय शितला पटेल जी, सुबाषचन्द्र बिंद, जितेन्द्र कुमार राजभर, आदि कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहें।
Special report :Dainik Darpan, Varanasi
Comments
Post a Comment