नवरात्रि के दिनों में माँ दुर्गा की प्राचीन काल से ही पूजा की परंपरा विद्यमान् है,मातारानी के पंडाल,कछवाँरोड, में
जूनियर हाईस्कूल,कछवाँरोड(ठटरा),वाराणसी।
~पत्रकार अरविंद उपाध्याय
शिक्षा के स्थान मां सरस्वती के पावन प्रांगण मे हर साल जगत जननी माँ आदिशक्ति मां दुर्गा का पंडाल सजाया जाता है।जहां मां की भव्य मूर्ति स्थापित की जाती है और मां दुर्गा की प्रतिदिन विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर माता रानी का दरबार खोला जाता है। जहां प्रधान पुजारी आचार्य श्री श्यामबहादूर दूबे जी,पुजारी जय यादव,यतिश बिन्द,फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष शमशेर बिंद,पत्रकार शिवम् उपाध्याय,बिपिन उपाध्याय,सुशील जयसवाल,राम जी,बृजेश कुमार,अभिषेक पांडेय,जयकेश दूबे,रामधनी गुप्ता,सुरेन्दर वर्मा,रामतीर्थ,युवा ग्राम प्रधान सुनील बिंद,अतिश बिंद सहित मां दुर्गा के भक्त,सभी पदाधिकारी,व्यापारीगण व क्षेत्रवासी मौजूद रहते है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि मां सरस्वती के इस प्रांगण में बहुत पहले से दुर्गा पूजन का कार्य नवरात्र में चला आ रहा है। जहां हर वर्ष फ्रेंड्स क्लब कछवाँरोड के सदस्य पंडाल के कार्य का निष्पादन सक्रियता से करते है।
Comments
Post a Comment