-@पत्रकार अरविंद उपाध्याय
सुबह ए बनारस, उत्तर प्रदेश पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राजेंद्र प्रसाद घाट पर चल रहे नवरात्र महोत्सव की छठी संध्या में लोकगायक मनोज तिवारी के गीतों पर झूम उठेे लोग । उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सड़क दुघर्टना में सिर पर चोट लगने के बाद भी मनोज तिवारी ने महोत्सव में पहुंचकर देेेवी गीतो से समां बांध दिया। काशी के युवा कलाकार, डॉ. विजय कपूूर, बीएचयू मंच कला संकाय की डॉ. विधि नागर,पवन शुक्ला, डॉ.रत्नेश वर्मा, मंजू मिश्रा, नलिन नयन मिश्र, प्रीति तनेजा व अन्य लोग मौजूद रहे।पूर्व पर्यटन राज्यमंत्री डाक्टर नीलकंठ तिवारी, ने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल किए विशिष्ट महिला व पुरूषों को मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
Comments
Post a Comment