Skip to main content

IPL 2021 क्रिकेट मैच होगा यूएई(दुबई) में

बीसीसीआई ने कि घोषणा

काफी दिनों से थी चर्चा कि आईपीएल का 14 वां सीजन कहा होगा? 

शनिवार को बीसीसीआई की मीटिंग में 14 वीं सीजन के बाकी बचे मैचों को बीसीसीआई ने यूएई में करने की पुष्टि की है। इसकी आशंका पहले से ही जताई जा रही थी कि बाकी के आईपीएल 2021 के बचे 31 मैच यूएई में हो सकते है।
आईपीएल 2021 के 14वें सीजन का पहला टूर्नामेंट मैच 9 अप्रैल को चेन्नई में खेला गया था, जिसमें गत विजेत मुंबई इंडियंस (एमआई) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टकराई जिसका परिणाम आरसीबी के हर्ष पटेल ने आखिरी गेंद पर 1 रन लेकर अपनी टीम के आरसीबी के लिए जीत हासिल की जिसके बाद बीसीसीआई ने लगभग 25 दिन तक आईपीएल 2021 टूर्नामेंट को शानदार तरीके से मैच, शेड्यूल के अनुसार आयोजित करवाती रही। तभी टीमें जब अहमदाबाद और दिल्ली पहुंची तो कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
 31 मैच है बाकी इस सीजन आईपीएल 2021 के

बीसीसीआई ने 29 मैच के बाद टूर्नामेंट को स्थगित किया था। 4 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के रिद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल के अमित मिश्रा की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद बीसीसीआई और आईपीएल समिति ने आईपीएल को रद्द करने का फैसला किया था।

लेकिन इस टूर्नामेंट के अगले मैच कब होंगे?
बीसीसीआई ने यह नहीं बताया था।  
कि बाकी मैच कब खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में 31 मैच बाकी थे। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को घर वापसी की अनुमति दे दी थी। इसलिए आईपीएल टूर्नामेंट का फिर से शुरू होना थोड़ा मुश्किल लग रहा था। दो मैचों को टालने के बाद आखिरकार 3 मई को 14वें सीजन को स्थगित करने का फैसला लिया गया। 

बीसीसीआई ने हालांकि पहले ही साफ कर दिया था कि वह 14वें सीजन के लिए नए विंडो की तलाश करेगा.

14वें सीजन में लीग राउंड और प्लेऑफ के कुल 60 मुकाबले खेले जाने थे जिसमे टूर्नामेंट के स्थगित होने तक 29 मैचों का आयोजन हुआ चुका था अब बाकी बचे 31 मैच यूएई में खेले जाएंगे.
लगभग 3 हजार करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ता बीसीसीआई को  
अगर बीसीसीआई आईपीएल सीजन 14 के बाकी बचे मैचों का आयोजन नहीं करता तो 3000 करोड़ का नुक्सान होता।बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होने की तारीखों कि घोषणा तो नहीं कि है लेकिन जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक 18 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच आईपीएल 14 के बाकी बचे मैचों का आयोजन की संभावना कि जा सकती है।


               पत्रकार - अरविंद उपाध्याय।                  


हमसे जुड़े :-


Comments

  1. Thank you brother for your information I was literally dying to hear some positive news for IPL to be held again....

    ReplyDelete

Post a Comment

Followers

Popular posts from this blog

आधुनिक आहार स्वास्थ्य के साथ एक खिलवाड़

आज भारत में बदलते समय के साथ हमारा आहार भी बदल रहा है। बाज़ार में कई प्रकार के व्यंजन एवं पेय पदार्थ हमें अपनी ओर आकर्षित करते हैं। चाहे बच्चे हो, युवा हो या वयस्क सब लोग भिन्न भिन्न प्रकार के व्यंजन का लुत्फ़ उठा रहे है पर सिर्फ़, जीभ के चलते हम अपने शरीर को अंदर से कितना खोखला कर रहे है। यह एक चिंतनीय विषय है। अगर वर्तमान समय में देखा जाये तो हमारे आस पास में अब पहले के तुलना में कई अधिक फ़ास्ट फ़ूड विक्रेता, फ़ूड स्टाल और रेस्तराँ खुल चुके है जहां हमें इटालियन से चाइनीज़ और मेक्सिकन से लेकर यूरोपियन ख़ान पान बहुत आराम से उपलब्ध हो जाता है और इन जगहों पर भीड़ हमे यह दर्शाता है की वाक़ई में अब हमारी ख़रीदने की क्षमता बहुत बढ़ चुकी हैं। बड़ी बड़ी पाश्चात्य कंपनियों का छोटे क़स्बो तक आउटलेट खुलना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। व्यापार के क्षेत्र में यह एक प्रशंसनीय पहल है पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह चिंतनीय है। आज आमजनों को कार्बोहाइड्रेट, मिनरल्स, फैट की जानकारी, या बिलकुल नहीं है या बहुत कम है, पर हमारे शरीर को इसकी जानकारी भरपूर है और अपने पाचनतंत्र के लिए वो इनकी भूमिका भी...

सुमन ठाकुर का वाराणसी को बड़ा तोहफ़ा – एक साल में तैयार हुआ लोजीपार्क प्रोजेक्ट, हज़ारों युवाओं को रोज़गार

वाराणसी। नाहर इंडस्ट्रियल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुमन ठाकुर ने वाराणसी के औद्योगिक विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। उन्होंने वाराणसी (कछवां रोड, बीहणा) को ओ.डब्ल्यू.एम. लोजीपार्क प्रोजेक्ट के लिए चुना और जमीनी स्तर पर उतरकर कड़ी मेहनत करते हुए मात्र एक वर्ष के भीतर प्रोजेक्ट को पूरी तरह तैयार कर दिया। सुमन ठाकुर ने बताया कि यह अब तक का सबसे तेजी से पूरा हुआ प्रोजेक्ट है। इसके लिए उन्हें कई बार वाराणसी का दौरा करना पड़ा और स्थानीय प्रशासन व टीम के साथ मिलकर हर चुनौती का समाधान किया। इस लोजीपार्क की स्थापना से हज़ारों युवाओं को नौकरी के अवसर मिलेंगे और वाराणसी के आस-पास के इलाकों में आर्थिक और औद्योगिक विकास को नई रफ्तार मिलेगी। लोजीपार्क के माध्यम से बने कई वेयरहाउस से क्षेत्र को अनेक फायदे होंगे – माल के भंडारण और सप्लाई चेन में तेज़ी आएगी। परिवहन लागत और समय दोनों में बचत होगी। स्थानीय किसानों और व्यापारियों को अपने उत्पाद आसानी से बड़े बाज़ारों तक पहुँचाने में मदद मिलेगी। छोटे और मध्यम उद्योगों को स्टोरेज और वितरण की बेहतर सु...

दलालों की गोद में बैठने वाले ,वर्दी को बदनाम ना करो

  वर्दी जिसके नाम से ही सम्मान भाव व्यक्ति के मन में आ जाना चाहिए आज विपरीत उसके लोगों के जहन में नाम लेते हैं घृणा और जुबान पर गाली आती है ! इतनी साख गिरेगी वर्तमान के यूपी सरकार में किसी ने सोचा भी नहीं होगा भ्रष्टाचार पर प्रहार और नकेल के लिए अपनी अलग छवि रखने वाले यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ इन दिनों भंवर जाल और वर्दी की आड़ में खेल रहे लॉबी का शिकार हो रहे हैं ! ज्यादातर मामले पुलिस की बदनीयती और नकली चेहरा जो समाज की उत्थान और सुरक्षा संरक्षण की दुहाई तो देता है लेकिन करवाई दलालों के इशारे पर और दलाली की मिल रही सौगात पर करता है ! सरकार जिसकी भी हो अक्सर तानाशाही देखने को मिलती है लेकिन भरपूर प्रयोग और दुरुपयोग वर्दी वाले हमेशा से करते रहे हैं किसी भी व्यक्ति के मान-सम्मान से जानबूझकर खिलवाड़ करना उनकी नियति हो चुकी है इनके कारनामे की पोल खोलना भी आज अपराध हो चुका है कलमकार की पैमाना तय कर कैटिगरी डिसाइड कर लिया है सोचते हैं कुछ दल्लों जिनकी वजह से इनकी दाल गल रही है हमेशा गलती रहेगी ! इस गुमान में मत रहना थाना और शहर तुम्हारे हिसाब से नहीं चलने वाला सच बोलने वा...