Skip to main content

IPL 2021 क्रिकेट मैच होगा यूएई(दुबई) में

बीसीसीआई ने कि घोषणा

काफी दिनों से थी चर्चा कि आईपीएल का 14 वां सीजन कहा होगा? 

शनिवार को बीसीसीआई की मीटिंग में 14 वीं सीजन के बाकी बचे मैचों को बीसीसीआई ने यूएई में करने की पुष्टि की है। इसकी आशंका पहले से ही जताई जा रही थी कि बाकी के आईपीएल 2021 के बचे 31 मैच यूएई में हो सकते है।
आईपीएल 2021 के 14वें सीजन का पहला टूर्नामेंट मैच 9 अप्रैल को चेन्नई में खेला गया था, जिसमें गत विजेत मुंबई इंडियंस (एमआई) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टकराई जिसका परिणाम आरसीबी के हर्ष पटेल ने आखिरी गेंद पर 1 रन लेकर अपनी टीम के आरसीबी के लिए जीत हासिल की जिसके बाद बीसीसीआई ने लगभग 25 दिन तक आईपीएल 2021 टूर्नामेंट को शानदार तरीके से मैच, शेड्यूल के अनुसार आयोजित करवाती रही। तभी टीमें जब अहमदाबाद और दिल्ली पहुंची तो कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
 31 मैच है बाकी इस सीजन आईपीएल 2021 के

बीसीसीआई ने 29 मैच के बाद टूर्नामेंट को स्थगित किया था। 4 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के रिद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल के अमित मिश्रा की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद बीसीसीआई और आईपीएल समिति ने आईपीएल को रद्द करने का फैसला किया था।

लेकिन इस टूर्नामेंट के अगले मैच कब होंगे?
बीसीसीआई ने यह नहीं बताया था।  
कि बाकी मैच कब खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में 31 मैच बाकी थे। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को घर वापसी की अनुमति दे दी थी। इसलिए आईपीएल टूर्नामेंट का फिर से शुरू होना थोड़ा मुश्किल लग रहा था। दो मैचों को टालने के बाद आखिरकार 3 मई को 14वें सीजन को स्थगित करने का फैसला लिया गया। 

बीसीसीआई ने हालांकि पहले ही साफ कर दिया था कि वह 14वें सीजन के लिए नए विंडो की तलाश करेगा.

14वें सीजन में लीग राउंड और प्लेऑफ के कुल 60 मुकाबले खेले जाने थे जिसमे टूर्नामेंट के स्थगित होने तक 29 मैचों का आयोजन हुआ चुका था अब बाकी बचे 31 मैच यूएई में खेले जाएंगे.
लगभग 3 हजार करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ता बीसीसीआई को  
अगर बीसीसीआई आईपीएल सीजन 14 के बाकी बचे मैचों का आयोजन नहीं करता तो 3000 करोड़ का नुक्सान होता।बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होने की तारीखों कि घोषणा तो नहीं कि है लेकिन जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक 18 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच आईपीएल 14 के बाकी बचे मैचों का आयोजन की संभावना कि जा सकती है।


               पत्रकार - अरविंद उपाध्याय।                  


हमसे जुड़े :-


Comments

  1. Thank you brother for your information I was literally dying to hear some positive news for IPL to be held again....

    ReplyDelete

Post a Comment

Followers

Popular posts from this blog

आवेश में चली गोली,बेरंग हुई होली

वाराणसी!मिर्जामुराद थाना क्षेत्र कछवा रोड स्थित,ठटरा गांव में आज सोमवार(होली) की सुबह एक शख्स ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।  ठटरा गांव निवासी शिव प्रकाश सिंह उर्फ (छुन्ना सिंह)(40) ने अपने लाइसेंसी पिस्टल को कनपटी पर सटाकर खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा है कि सुबह होली का त्योहार मनाने के लिए घर से दोस्तों के साथ गांव में निकले। होली खेलने एवं लोगों से मुलाकात करने के दौरान ही बच्चों का फोन आया तो घर पहुंचे। इस दौरान वे दोनों बेटों से नोकझोंक के दौरान आवेश में आकर खुद को गोली मारी।शिव प्रकाश सिंह के पिता का कहना था की बेटा नशा में था जिस वजह से घटना हो गई तो वही क्षेत्र के लोगो का कहना था की शिव प्रकाश व उनके बेटों शुभम और सत्यम से गाय को लेकर कुछ पारिवारिक कहा सुनी हुई जिस वजह से शिव प्रकाश(छुन्ना) आग बबूला हो गए और आहत होकर उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली और कनपटी पर सटाकर गोली मार ली। जिससे अति गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद बच्चों एवं घायल के पिता माता दयाल

पुलिस बूथ में लगा ताला, ड्यूटी का निकाल रहे दिवाला

कछवां रोड । वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवां रोड पुलिस बूथ में नहीं दिखते पुलिस कर्मी,दिखता सिर्फ ताला है?तीन जनपदों को जोड़ने वाला प्रमुख व व्यस्ततम यातायात वाला चौराहा कछवां रोड पुलिस बूथ पर दिखा लटकता चमचमाता ताला? आए दिन लगे जमा व चौराहे के अतिक्रमण से आने जाने वाले राहगीरों(नौकरी पेशा, व्यापारी, छात्र, स्वास्थ्य विभाग व अन्य) को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां काफी संख्या में लोगो आते जाते रहते हैं इस मार्केट आवागमन व खरीदारी के लिए लोग दुरदराज से आते हैं। पुलिस बूथ होने के बाद भी पुलिस कर्मियों के गायब रहने के नाते लोगों में असुरक्षा की भावना रहती है। इस चौराहे से 200 मीटर निकट ही सब्जी मंडी है,दारू ठेका 500 मीटर पर ही है, कुछ दिन पहले यही बूथ सटे, बगल से ही बाइक चोरी हुई थी, व अक्सर शराबी नशे में लोगों से उलझ जाते हैं। आए दिन इस पुलिस चौकी के आसपास के गांव में चोरी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस की लापरवाही के नाते पुलिस के प्रति विश्वास बहाल नहीं हो पा रहा है। क्षेत्र के लोगो ने पुलिस की दुरुस्त ड्यूटी, नियमित करने की मांग कर है। एस डी एम व अन्य अध

एक झटके में ग्रामीणों की दशकों पुरानी परंपरा हुई खत्म

मिर्ज़ामुराद में दशकों पुरानी परंपरा टूटीं, पारंपरिक स्थान पर नहीं विराज सके श्रीराम, लखन, हनुमान  पुलिस के फैसले से ग्रामीणों में नाराजगी-  मिर्ज़ामुराद। इस वर्ष विजयदशमी और दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर मिर्ज़ामुराद के प्राचीन शिव मंदिर बंगलापर दशकों पुरानी परंपराओं पर अचानक विराम लग गया। राम, लक्ष्मण और हनुमान जी का पारंपरिक स्वरूप, जो हर वर्ष विजयदशमी के दिन बंगालचट्टी शिव मंदिर के नजदीक बने परम्परिक चबूतरे पर विराजमान होता था, इस बार अपने स्थान पर नहीं बैठाया जा सका। पुलिस के एक फैसले ने इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन को रोक दिया, जिससे स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया है।  दुर्गा पूजा पंडाल विवाद से शुरू हुआ मामला-  प्राचीन शिव मंदिर के पास हर वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन होता था, जिसे लेकर क्षेत्र के लोग उत्साहित रहते थे। इस बार पूजा पंडाल लगाने के लिए दो पक्षो ने पुलिस से अनुमति मांगी, और यहीं से विवाद की शुरुआत हुई। पुलिस को यह बात आपत्तिजनक लगी कि एक ही पूजा पंडाल के लिए दो लोगों ने अनुमति मांगी। बिना किसी ठोस समाधान या ठोस बातचीत के, पुलिस ने इस स्थान को विवादित घोषित कर दिय