बीसीसीआई ने कि घोषणा
काफी दिनों से थी चर्चा कि आईपीएल का 14 वां सीजन कहा होगा?
शनिवार को बीसीसीआई की मीटिंग में 14 वीं सीजन के बाकी बचे मैचों को बीसीसीआई ने यूएई में करने की पुष्टि की है। इसकी आशंका पहले से ही जताई जा रही थी कि बाकी के आईपीएल 2021 के बचे 31 मैच यूएई में हो सकते है।
आईपीएल 2021 के 14वें सीजन का पहला टूर्नामेंट मैच 9 अप्रैल को चेन्नई में खेला गया था, जिसमें गत विजेत मुंबई इंडियंस (एमआई) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टकराई जिसका परिणाम आरसीबी के हर्ष पटेल ने आखिरी गेंद पर 1 रन लेकर अपनी टीम के आरसीबी के लिए जीत हासिल की जिसके बाद बीसीसीआई ने लगभग 25 दिन तक आईपीएल 2021 टूर्नामेंट को शानदार तरीके से मैच, शेड्यूल के अनुसार आयोजित करवाती रही। तभी टीमें जब अहमदाबाद और दिल्ली पहुंची तो कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
31 मैच है बाकी इस सीजन आईपीएल 2021 के
बीसीसीआई ने 29 मैच के बाद टूर्नामेंट को स्थगित किया था। 4 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के रिद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल के अमित मिश्रा की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद बीसीसीआई और आईपीएल समिति ने आईपीएल को रद्द करने का फैसला किया था।
लेकिन इस टूर्नामेंट के अगले मैच कब होंगे?
बीसीसीआई ने यह नहीं बताया था।
कि बाकी मैच कब खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में 31 मैच बाकी थे। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को घर वापसी की अनुमति दे दी थी। इसलिए आईपीएल टूर्नामेंट का फिर से शुरू होना थोड़ा मुश्किल लग रहा था। दो मैचों को टालने के बाद आखिरकार 3 मई को 14वें सीजन को स्थगित करने का फैसला लिया गया।
बीसीसीआई ने हालांकि पहले ही साफ कर दिया था कि वह 14वें सीजन के लिए नए विंडो की तलाश करेगा.
14वें सीजन में लीग राउंड और प्लेऑफ के कुल 60 मुकाबले खेले जाने थे जिसमे टूर्नामेंट के स्थगित होने तक 29 मैचों का आयोजन हुआ चुका था अब बाकी बचे 31 मैच यूएई में खेले जाएंगे.
लगभग 3 हजार करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ता बीसीसीआई को
अगर बीसीसीआई आईपीएल सीजन 14 के बाकी बचे मैचों का आयोजन नहीं करता तो 3000 करोड़ का नुक्सान होता।बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होने की तारीखों कि घोषणा तो नहीं कि है लेकिन जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक 18 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच आईपीएल 14 के बाकी बचे मैचों का आयोजन की संभावना कि जा सकती है।
E-mail - अरविंद उपाध्याय
Whatsapp - अरविंद उपाध्याय
Thank you brother for your information I was literally dying to hear some positive news for IPL to be held again....
ReplyDelete