Skip to main content

टीएमसी नेता श्रीधर पाण्डेय ने किया कंबल वितरण -- काशी के लोगो का पाया भरपूर आशीर्वाद ::: Special Report : Journalist Anjani Tripathi


कछवां रोड,वाराणसी। पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीधर पाण्डेय जी अपने व्यस्ततम कार्यक्रम में से कुछ दिनों का समय निकालकर अपने पैतृक निवास जिला वाराणसी ग्राम सभा ठठरा में पधारे वैसे तो यह पश्चिम बंगाल से वाराणसी तक अपने समाज सेवा के लिए जाने जाते हैं लेकिन अपने पैतृक निवास में वह जब भी आते हैं कुछ ना कुछ विशेष कार्यक्रम जरूर करते हैं, तो इस बार अपने पिता और पश्चिम बंगाल के भूतपूर्व विधायक स्वर्गीय रवि शंकर पांडे जी के स्मृति में दिनांक 9/12/2022 को क्षेत्र के तमाम जरूरतमंद, मजदूरों को कंबल बांटने की ठानी, कहने के लिए तो यह मात्र एक ऊनी वस्त्र है लेकिन हमारे मजदूर भाइयों का खिला हुआ चेहरा बता रहा था कि ये कंबल उनके लिए, किसी हीटर से कम नहीं, जिस प्रकार कहा जाता है डूबते को तिनके का सहारा काफी, वैसे ही इस भीषण ठंड में यह कंबल भी सहयोगी होगा। 
क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति में श्रीधर पाण्डेय जी ने सैकड़ों के ऊपर कंबल बांटे वैसे तो इस समाज सेवा के लिए पूरे क्षेत्र भर में उनकी तारीफ होती ही रहती है लेकिन इससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ता उनके अपने मतों में यह प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य होना चाहिए कि वह व्यक्ति जरूर समाज सेवा करें जिसके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा बनी हुई है, स्वामी विवेकानंद ने भी इस बात पर जोर देते हुए कहा था कि हमारी भारतीय संस्कृति सदैव ही व्यष्टि समष्टि का पोषक रहा है। 
जैसे समाज उनके कार्यों की सराहना करते हुए उनको लाखों शुभकामनाएं और आशीर्वाद देता रहता है वैसे वह भी समाज में सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।लोकतंत्र सेनानी लक्ष्मी शंकर पाण्डेय,पूर्व क्षेत्र पंचायत श्याम बहादुर दूबे (भावी जिला पंचायत),दिनेश दुबे,जर्नलिस्ट अरविंद उपाध्याय, ठटरा ग्राम प्रधान सुनील कुमार बिंद,नरेंद्र तिवारी मंडल प्रभारी भारतीय पत्रकार संघ वाराणसी,उत्तम पाण्डेय(समाज सेवी), सुरेश पाण्डेय,जय चौबे(ददा), राज पाण्डेय,उमेश दूबे,विकाश पाण्डेय एवं क्षेत्र की जोशीली जनता इस कंबल वितरण के कार्यक्रम की साक्षात साक्षी बने।



SPECIAL REPORT BY : Team Dainik Darpan 

Comments

Followers

Popular posts from this blog

आवेश में चली गोली,बेरंग हुई होली

वाराणसी!मिर्जामुराद थाना क्षेत्र कछवा रोड स्थित,ठटरा गांव में आज सोमवार(होली) की सुबह एक शख्स ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।  ठटरा गांव निवासी शिव प्रकाश सिंह उर्फ (छुन्ना सिंह)(40) ने अपने लाइसेंसी पिस्टल को कनपटी पर सटाकर खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा है कि सुबह होली का त्योहार मनाने के लिए घर से दोस्तों के साथ गांव में निकले। होली खेलने एवं लोगों से मुलाकात करने के दौरान ही बच्चों का फोन आया तो घर पहुंचे। इस दौरान वे दोनों बेटों से नोकझोंक के दौरान आवेश में आकर खुद को गोली मारी।शिव प्रकाश सिंह के पिता का कहना था की बेटा नशा में था जिस वजह से घटना हो गई तो वही क्षेत्र के लोगो का कहना था की शिव प्रकाश व उनके बेटों शुभम और सत्यम से गाय को लेकर कुछ पारिवारिक कहा सुनी हुई जिस वजह से शिव प्रकाश(छुन्ना) आग बबूला हो गए और आहत होकर उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली और कनपटी पर सटाकर गोली मार ली। जिससे अति गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद बच्चों एवं घायल के पिता माता दयाल

पुलिस बूथ में लगा ताला, ड्यूटी का निकाल रहे दिवाला

कछवां रोड । वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवां रोड पुलिस बूथ में नहीं दिखते पुलिस कर्मी,दिखता सिर्फ ताला है?तीन जनपदों को जोड़ने वाला प्रमुख व व्यस्ततम यातायात वाला चौराहा कछवां रोड पुलिस बूथ पर दिखा लटकता चमचमाता ताला? आए दिन लगे जमा व चौराहे के अतिक्रमण से आने जाने वाले राहगीरों(नौकरी पेशा, व्यापारी, छात्र, स्वास्थ्य विभाग व अन्य) को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां काफी संख्या में लोगो आते जाते रहते हैं इस मार्केट आवागमन व खरीदारी के लिए लोग दुरदराज से आते हैं। पुलिस बूथ होने के बाद भी पुलिस कर्मियों के गायब रहने के नाते लोगों में असुरक्षा की भावना रहती है। इस चौराहे से 200 मीटर निकट ही सब्जी मंडी है,दारू ठेका 500 मीटर पर ही है, कुछ दिन पहले यही बूथ सटे, बगल से ही बाइक चोरी हुई थी, व अक्सर शराबी नशे में लोगों से उलझ जाते हैं। आए दिन इस पुलिस चौकी के आसपास के गांव में चोरी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस की लापरवाही के नाते पुलिस के प्रति विश्वास बहाल नहीं हो पा रहा है। क्षेत्र के लोगो ने पुलिस की दुरुस्त ड्यूटी, नियमित करने की मांग कर है। एस डी एम व अन्य अध

एक झटके में ग्रामीणों की दशकों पुरानी परंपरा हुई खत्म

मिर्ज़ामुराद में दशकों पुरानी परंपरा टूटीं, पारंपरिक स्थान पर नहीं विराज सके श्रीराम, लखन, हनुमान  पुलिस के फैसले से ग्रामीणों में नाराजगी-  मिर्ज़ामुराद। इस वर्ष विजयदशमी और दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर मिर्ज़ामुराद के प्राचीन शिव मंदिर बंगलापर दशकों पुरानी परंपराओं पर अचानक विराम लग गया। राम, लक्ष्मण और हनुमान जी का पारंपरिक स्वरूप, जो हर वर्ष विजयदशमी के दिन बंगालचट्टी शिव मंदिर के नजदीक बने परम्परिक चबूतरे पर विराजमान होता था, इस बार अपने स्थान पर नहीं बैठाया जा सका। पुलिस के एक फैसले ने इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन को रोक दिया, जिससे स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया है।  दुर्गा पूजा पंडाल विवाद से शुरू हुआ मामला-  प्राचीन शिव मंदिर के पास हर वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन होता था, जिसे लेकर क्षेत्र के लोग उत्साहित रहते थे। इस बार पूजा पंडाल लगाने के लिए दो पक्षो ने पुलिस से अनुमति मांगी, और यहीं से विवाद की शुरुआत हुई। पुलिस को यह बात आपत्तिजनक लगी कि एक ही पूजा पंडाल के लिए दो लोगों ने अनुमति मांगी। बिना किसी ठोस समाधान या ठोस बातचीत के, पुलिस ने इस स्थान को विवादित घोषित कर दिय