सभासद प्रत्याशी के रूप में उतरे प्रियांशु मिश्रा (रोहित),
नगर पंचायत चुनाव की आहट होते ही प्रत्याशियों में भागदौड़ मच गई। सभी ने लोगों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। नगर पंचायत में सभासद पद को लेकर सभी उम्मीदवार अपनी दावेदारी को पेश कर रहे हैं, लेकिन इनसे पीछे युवा नेता प्रियांशु मिश्रा भी नहीं है। भावी सभासद प्रत्याशी प्रियांशु ने अपने वार्ड में अभी से ही विकास के वादे किए हैं। अपने वार्ड में मेल जोल के माध्यम से तमाम विकास के वादे किए हैं।
कछवां नगर पंचायत के वार्ड संख्या 8 तिवारीयान कछवां के सभासद प्रत्याशी प्रियांशु मिश्रा संग उनके मित्र राज पांडे(झुन्ना) ने वार्ड में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है।वही लोगों ने उनके सहयोगियों से कहा कि नगर पंचायत में यह मोहल्ला काफी चीजों से जूझ रहा है जिसकी कही कोई सुनवाई नहीं,न ढंग की रोड न मोहल्ले का पानी निकलने की सुचारू व्यवस्था है। जिसका विकास होना बाकी है।राज पांडे (झुन्ना) ने कहा लोग हमारा सहयोग करें तो वार्ड को विकास के रास्ते पर ले जाने का कार्य किया जाएगा।
वही भावी सभासद प्रत्याशी प्रियांशु मिश्रा ने सरकारी योजना का लाभ दिलाने का किया वादा।
Comments
Post a Comment